Infinix ने भारतीय बाजार में अभी पिछले सप्ताह ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम Infinix Smart 2 है, इसे Xiaomi के प्रसिद्द बजट स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 5A को टक्कर देने के लिए उन्हीं दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, साथ ही वैसी ही कीमत भी इन मॉडल्स की है। इसका मतलब है कि इस डिवाइस को आप Xiaomi Redmi 5A की तरह ही 2GB+16GB और 3GB+32GB मॉडल्स में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कीमत की चर्चा करें तो यह भी क्रमश: Xiaomi Redmi 5A से मिलती है, यानी इसे Rs 5,999 और Rs 6,999 की कीमत में फ्लिप्कार्ट के माध्यम से 10 अगस्त Mid-Night से ख़रीदा जा सकता है। आइये अब जानते हैं कि आखिर यह डिवाइस इन तस्वीरों में कैसा नजर आता है।
स्पेसिफिकेशन्स
हालाँकि इसके पहले ही कि हम इसकी तस्वीरों को बारीकी से देखना शुरू करें आपको इसके कुछ स्पेक्स और फीचर की जानकारी दे देते हैं।
डिवाइस में 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली फुल विडियो डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83% है तथा इसका रेज़ोल्यूशन 720*1440 है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित XOS 3.3 पर काम करता है और मीडियाटेक 6739 क्वैड कोर 64 बिट प्रोसेसर तथा GPU-IMG पॉवर VR GE8100 से लैस है।
स्टोरेज वैरिएंट और कीमत
डिवाइस दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है, इसके एक वेरिएंट में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद है तथा दूसरे वेरिएन्ट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है। और इसकी कीमत क्रमश: 5,999 रूपये और 6,999 रूपये है। डिवाइस में डुअल नेनो सिम और एक माइक्रो एस डी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके आलवा डिवाइस में 3040mAh की बैटरी मौजूद है।
वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन
आप यहाँ फोन में मौजूद उसके वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन को देख सकते हैं, यह फोन के दायीं ओर मौजूद हैं, इसके माध्यम से आपको इसे ऑपरेट करने में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस डुअल VoLTE (4G+4G), ब्लूटूथ 4.1, डुअल 4G VoLTE, 3.5mm ऑडियो जैक, FM 2G बैंड्स सपोर्ट करता है। डिवाइस फेस आईडी (0.3 सेकंड) सपोर्ट करता है। Smart 2 सैंडस्टोन ब्लैक, सेरेन गोल्ड, सिटी ब्लू और बोर्डयूक्स रेड में पेश किया गया है।
फोन में बॉटम में आप माइक्रो USB पोर्ट के अलावा 3.5mm का जैक भी सकते हैं।
कैमरा
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस के रियर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो (f2.0) PDAF, Dual LED फ़्लैश के साथ आता है और रियर कैमरा में HDR, ब्यूटी, नाईट और पनोरमा मोड्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा, डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f2.0 है और यह डुअल LED फ़्लैश, बोकेह सेल्फी, ब्यूटी और वाइडसेल्फी जैसे मोड्स के साथ आता है।
यहाँ फोन का फ्रंट कैमरा आप ड्यूल LED फ़्लैश के साथ देख सकते हैं।
सेल डिटेल्स
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस डिवाइस को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को 10 अगस्त आधी रात से ही सेल के लिए लाया जाने वाला है, इसका मतलब है कि आप कल से ही इस डिवाइस को खरीद सकते हैं।
यहाँ आप देख सकते हैं कि फोन में एक रिमूवेबल बैक मौजूद है, जिसे हटाकर आप फोन की बैटरी देख सकते हैं, हालाँकि आप इस बैटरी को फोन से नहीं अलग कर सकते हैं, इस बैटरी को फोन से स्क्रू के माध्यम से जोड़ा गया है।
यहाँ आप फोन में मौजूद सिम स्लॉट्स के अलावा इसके माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट को भी देख सकते हैं।