In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

द्वारा Ashwani Kumar | अपडेटेड Sep 25 2018
In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

भारत में Xiaomi के आने के बाद से मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोमं श्रेणी में प्रतिस्पर्धा बड़े पैमाने पर बढ़ी है, यह प्रतिस्पर्धा इस हद तक बढ़ी है कि हमें पिछले एक से दो साल के भीतर इस श्रेणी में कुछ ऐसे स्मार्टफोंस देखें हैं, जो स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में बहुत आगे हैं, लेकिन इनकी कीमत काफी कम है। अगर हम अभी हाल के समय की बात करें तो हमें देखा है कि इनफिनिटी/फुल व्यू डिस्प्ले और बेहतर कैमरा इन स्मार्टफोंस का एक सबसे खास फीचर रहा है। Rs 10,000 से कुछ ज्यादा और कुछ कम कीमत में आने वाले लगभग सभी स्मार्टफोंस में हमने बेहतर कैमरा और बड़ी फुल व्यू डिस्प्ले को देखा है। जहां इस श्रेणी में Oppo Realme 1, Asus Zenfone Max Pro M1, Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Honor 7X, Honor 9 Lite, Honor 9i आते हैं। वहां बाजार में एक नए स्मार्टफोन ने भी कदम रखा है। हम बात कर रहे हैं, आज ही भारत में लॉन्च हुए Infinix Note 5 स्मार्टफोन की, इस डिवाइस की शुरुआती कीमत Rs 9,999 है, और इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में भी लॉन्च किया गया है, यह डिवाइस एंड्राइड वन प्लेटफार्म पर काम करता है.  इसका मतलब है कि इस डिवाइस को गूगल के सब ही OS अपडेट समय के साथ मिल जाने वाले हैं।

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

इसके अलावा आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन एंड्राइड Oreo 8.1.0 पर काम करता है। फोन आपको गूगल असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप अगर अपनी आवाज़ की मदद से कुछ गूगल पर खोजना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से ऐसा भी कर सकते हैं। फोन का कैमरा भी पहली नजर में देखने पर आपको काफी प्रभावित कर सकता है, हालाँकि इसे इस्तेमाल करने पर मुझे यह अच्छा लगा है, आपको फोन के कैमरा में प्रोफेशनल, पैनोरमा, नाईट, के अलावा टाइम लैप्स के साथ ब्यूटी और पोर्ट्रेट मोड भी मिल रहा है, इसके अलावा अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो उसमें भी आपको वाइड सेल्फी के आलावा टाइम-लैप्स, ब्यूटी और बोके मोड मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप इसके कैमरा से बढ़िया तस्वीरें ले सकते हैं। हालाँकि यह दोनों ही कैमरा किस तरह की सेल्फी लेते हैं आपको इस डिवाइस के रिव्यु में मैं बताने वाला हूँ।

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि इस डिवाइस को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, अगर आप इस स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे 128GB तक बढ़ा सकते हैं। इन दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 9,999 और Rs 11,999 है। स्मार्टफोन को आप फ्लिप्कार्ट के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर 31 अगस्त से 12PM पर खरीद सकते हैं।

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आपको रिलायंस जियो की ओर से स्मार्टफोन के साथ Rs 2,200 का कैशबैक और 50GB डाटा मिल रहा है, हालाँकि आपको इसके लिए रिलायंस जियो का Rs 198 या Rs 299 में आने वाले प्लान लेना होगा। 

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

Infinix Note 5 स्मार्टफोन में आपको एक 5.99-इंच की FHD+ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली फुल व्यू डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा यह एक 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन के साथ आया है। 

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

फोन में एक 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर और 1.25µm पिक्सल के साथ आता है, फोन में आपको एक ड्यूल LED फ़्लैश मिल रही है।

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

इस कैमरा में आपको ऑटो सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट, HDR, Beauty, Professional, Night, Panorama, Time-Lapse आदि मिल रहा है।

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

इसके अलावा फोन में एक 16-मेगापिक्सल का लो लाइट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में एक 4500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। यह कंपनी के अनुसार 3 दिन तक काम कर सकती है। यह बैटरी 18W की Xcharge फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। 

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

फोन में आपको ड्यूल सिम स्लॉट मिल रहा है, और यह दोनों ही 4G VoLTE के साथ आते हैं।

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

फोन में एक मीडियाटेक P23 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है, इसके अलावा इसमें mali G71 GPU भी मौजूद है।

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

फोन में OTG सपोर्ट भी आपको मिल रही है। इस डिवाइस को तीन अलग अलग रंगों में पेश किया गया है, इसे आप Ice Blue, Milan Black, और Berlin Gray रंगों में ले सकते हैं।

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

इसके अलावा इसमें आपको गूगल लेंस, गूगल फोटोज, गूगल असिस्टेंट और गूगल सिक्यूरिटी जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इस डिवाइस की शुरूआती कीमत Rs 9,999 है, और इसके टॉप वैरिएंट को आप मात्र Rs 11,999 की कीमत में ले सकते हैं। 

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

यहाँ आप फोन की कुछ तसवीरें देख सकते हैं

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

यहाँ आप फोन की कुछ तसवीरें देख सकते हैं

In-Pictures: यहाँ जानें Android One के साथ लॉन्च हुए Infinix Note 5 के बारे में

यहाँ आप फोन की कुछ तसवीरें देख सकते हैं