मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Apr 24 2018
मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

हमें अपने स्मार्टफोन पर कई सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। स्मार्टफोन पर कोई मूवी देखना, गेम्स खेलना, इन्टरनेट इस्तेमाल करना, हाई रेज़ोल्यूशन तस्वीरें क्लिक करना और वॉटर रेजिस्टेंस आदि सभी फीचर्स इन सुविधाओं में शामिल हैं। लेकिन क्या आप जाने हैं? जिन सुविधाओं का हम लाभ उठा रहे हैं उन सुविधाओं को लाने में कई दशकों की मेहनत शामिल है। हम आज ऐसी ही जानकारी आपके साथ बाँट रहे हैं जिनमें पहला स्मार्टफोन, पहला फोन विद कैमरा, कलर डिस्प्ले से लैस पहला फोन, पहला ब्लैकबेरी, पहला गेमिंग फोन, पहला डुअल कैमरा फोन आदि शामिल है।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

टचस्क्रीन के साथ आने वाला पहला फोन

टचस्क्रीन के साथ आने वाला IBM Simon सबसे पहला फोन था। इस फोन को 1992 में लॉन्च किया गया था। साथ ही यह पहला ऐसा फोन था जिमें टचस्क्रीन डिस्प्ले के इस्तेमाल के लिए स्टाइलस का उपयोग किया गया था।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

पहला स्मार्टफोन

Symbian द्वारा पॉवर्ड Ericsson R380 टचस्क्रीन से लैस पहला स्मार्टफोन कहलाया था जिसे सन् 2000 में लॉन्च किया गया था।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

पहला मोबाइल फोन

पहला मोबाइल फोन मोटोरोला द्वारा बनाया गया था जिसका नाम DynaTAC 8000x था। यह दुनिया का पहला कमर्शियल सेल फोन था। इसकी कीमत $3,995 थी और यह 1984 में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

पहला फोन जिसके 250 मिलियन से अधिक यूनिट्स बिके

यह रिकॉर्ड Nokia 1100 के नाम है, इस फोन के 250 मिलियन से अधिक यूनिट्स बिके थे।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

पहला ब्लैकबेरी 

ब्लैकबेरी ब्रांड के अन्दर लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस BlackBerry 850 था। इस डिवाइस को 12 जुलाई 1999 को लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में सिक्स-लाइन डिस्प्ले मौजूद थी।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

पहला फ्लिप/क्लैमशेल फोन

हो सकता है आज के दौर में फ्लिप फोन्स का चलन न हो, लेकिन ये डिवाइसेज अपने समय के काफी पसंद किए जाने वाले डिवाइस थे। Motorola StarTAC पहला फिल्प फोन था जिसे 3 जनवरी 1996 को लॉन्च किया गया था। 

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

कलर डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला फोन

कलर डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला फोन Sanyo SCP-5000 था। इस फोन में 2 इंच कि डिस्प्ले मौजूद थी जो उस दौरान काफी बढ़ी मानी जाती थी। यह डिवाइस सन् 2001 में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

गेमिंग के लिए आया पहला डेडिकेटेड फोन

Nokia N-Gage पहला ऐसा फोन था जिसमें गेम कण्ट्रोल के रूप में बटन्स दी गए थे। इस फोन की मोटाई 20mm थी और इसमें 2.1 इंच की डिस्प्ले मौजूद थी।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला पहला  फोन

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले पहले फोन्स Toshiba G500 और G900 थे जिन्हें 2007 में लॉन्च किया गया था। G500 एक स्लाइडिंग फोन था जिसमें एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद था।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

कैमरा के साथ आने वाला पहला फोन

यह एक तर्क का विषय है कि कैमरे से लैस पहला फोन कौन-सा था तो हम दोनों ही फोन्स की बात यहाँ कर लेते हैं। J-Phone द्वारा नवम्बर सन् 2000 में Sharp फोन लॉन्च किया गया था जिसे J-SH04 0.11MP कैमरा के साथ तस्वीरें ले सकता था। Samsung SCH-V200 को भी पहला फोन समझा जाता है जो कैमरा से लैस था।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

पहला 3D फोन

पहला 3D फोन 2002 में लॉन्च किया गया था जिसे Sharp mova SH251iS नाम दिया गया। इस फोन में 2.2 इंच कि डिस्प्ले और 0.3MP का बिल्ट-इन कैमरा मौजूद था जो 3D तस्वीरें लेने में सक्षम था और यूज़र्स ऐप के जारी भी 2D तस्वीरों को 3D तस्वीरों में बदल सकते थे।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

डुअल कैमरा के साथ आने वाला पहला फोन

LG Optimus 3D को फ़रवरी 2011 में लॉन्च किया गया था और HTC Evo 3D को मार्च 2011 में लॉन्च किया गया था। दोनों स्मार्टफोन्स में 3D डिस्प्ले मौजूद थी और दोनों डिवाइसेज डुअल कैमरा से लैस थे।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

पहला आईफोन

पहला आईफोन जनवरी 2007 में पेश किया गया था और उसी साल जुलाई में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। पहले आईफोन में 3.5 इंच की 320x480 TFT कैपेसिटीव टचस्क्रीन डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिला ग्लास, ओलियोफोबिक कोटिंग मौजूद थी। 

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

कर्व्ड डिस्प्ले से लैस पहला फोन

Samsung Galaxy Round पहला ऐसा फोन था जिसे कर्व्ड डिस्प्ले से के साथ पेश किया गया था, यह डिवाइस 2013 में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच कि डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 800 SoC, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

2K डिस्प्ले से लैस पहला स्मार्टफोन

Vivo Xplay 3S पहला ऐसा स्मार्टफोन था जो फुल HD रेज़ोल्यूशन के बेरियर को तोड़कर 2K रेज़ोल्यूशन कि डिस्प्ले के साथ आया था। इस स्मार्टफोन को 2013 में पेश किया गया था।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

बिल्ट-इन OIS के साथ आने वाला पहला फोन

ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन आज के समय में चलन में न रहने वाला फीचर हो सकता है लेकिन इस तकनीक के साथ आने वाला पहला फोन Nokia Lumia 920 था। 

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

लिक्विड कूलिंग के साथ आने वाला पहला फोन

लिक्विड कूलिंग तकनीक को स्मार्टफोन्स में सबसे पहले विन्डोज़ फोन द्वारा ही लाया गया था। यह तकनीक Nokia Lumia 950 और 950XL में पेश की गई थी।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

4K HDR डिस्प्ले से लैस पहला फोन

हाल ही में लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ Premium पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 4K HDR डिस्प्ले से लैस है।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

पहला एंड्राइड फोन

पहला एंड्राइड फोन HTC द्वारा 22 अक्टूबर 2008 में लॉन्च किया गया था। इसे HTC Dream कहा गया था लेकिन साथ ही इस डिवाइस को US में T-Mobile G1 के नाम से जाना जाता है।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला पहला फोन

CES 2009 के दौरान Palm ने घोषणा की थी कि Pre-स्मार्टफोन एक ऑप्शनल इंडक्टीव चार्जर एक्सेसरी के साथ उपलब्ध होगा। CES 2010 में घोषित हुए Pre Plus मॉडल के साथ स्पेशल बेकप्लेट मौजूद थी।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

पहला 18:9 फोन

18:9 स्मार्टफोन्स के लिए नया स्टैण्डर्ड एस्पेक्ट रेश्यो है, लेकिन यह जानना दिलचस्प होगा कि यह एस्पेक्ट रेश्यो केवल एक साल पुराना है। इस फीचर के साथ लॉन्च हुआ पहला फोन LG G6 है।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

नौच डिस्प्ले वाला पहला फोन

Essential फोन पहला ऐसा फोन था जिसे नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन iPhone X ने इस फीचर को मशहूर किया।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

पहला 120Hz डिस्प्ले फोन

फोन कि डिस्प्ले रिफ्रेश रेट्स के बारे में हम वैसे तो ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन अगर आप एक गेमर हैं तो आप जानते होंगे कि रिफ्रेश एक बढ़ी डील है।

 

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

डुअल अपर्चर से लैस पहला फोन

Samsung Galaxy S9 पहला ऐसा फोन समझा जाता है जो डुअल अपर्चर के साथ आया था लेकिन यह पहला फोन नहीं था। डुअल अपर्चर के साथ आने वाला पहला फोन Samsung W2018 था जिसे केवल चीन में लॉन्च किया गया था।

मोबाइल फोन की दुनिया में इन डिवाइसेज़ ने स्थापित किए हैं ट्रेंड्स

प्रोजेक्टर से लैस फोन

लॉजिक बोल्ट पहला ऐसा फोन था जिसे बिल्ट-इन प्रोजेक्टर के साथ लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को 2008-2009 में पेश किया गया था और इसमें 640x480 LCOS 10  ल्यूमेन्स प्रोजेक्टर मौजूद था।