ज़ोपो ने MWC 2016 में हाल ही अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन ज़ोपो स्पीड 8 की घोषणा की है. यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक के हेलिओ X20 प्रोसेसर से लैस है. यह पहला प्रोसेसर है जिसमें आपको 10 प्रोसेसिंग कोर्स मिल रहे हैं.
आइये एक नज़र डाल लेते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080P
प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलिओ X20
रैम: 4GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 21MP, 8MP
बैटरी: 3600mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0
फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, साथ ही आप इस स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. साथ ही आप एक LED फ़्लैश लाइट भी इसके साथ मिल रही है आप इन दोनों को यहाँ देख सकते हैं.
फोन के राईट साइड में फ़ोन के वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दिए गए हैं, साथ ही इसकी लेफ्ट साइड में इसके सिम ट्रे को आप देख सकते हैं.
फोन में दिया गया मेटल का फ्रेम आप यहाँ देख सकते हैं. इसके अलावा इसमें एक USB-type C पोर्ट भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन की थिकनेस 9.8mm है.
फ़ोन के बैक में आपको 21MP का रियर कैमरा दिया गया है. जो आपको ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
फ़ोन आपको दो अलग अलग रंगों में मिलेगा- जैसे यहां आप देख सकते हैं.
स्मार्टफ़ोन का AnTuTu बेंचमार्क यहाँ आप देख सकते हैं.
इसके अलावा आप यहाँ स्मार्टफ़ोन में चलाया गया एक और बेंचमार्क स्कोर देख सकते हैं.