शाओमी ने अपने सबसे बढ़िया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन और बहुप्रतीक्षित शाओमी Mi5 को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में लगभग पिछले एक साल से चर्चा चल रही थी. इस स्मार्टफ़ोन को बहुत से ख़ास और बढ़िया फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ारों में एक प्रतिस्प्रधात्मक कीमत में उतारा जा सकता है. आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन और इसके ख़ास फीचर्स पर...
इससे पहले कि हम आगे बढें आइये एक नज़र डाल लेते हैं इस स्मार्टफ़ोन के ख़ास फीचर्स और स्पेक्स पर...
प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820
डिस्प्ले: 5.15-इंच, 1080P
रैम: 3GB/4GB
स्टोरेज: 32/64/128GB
कैमरा: 16MP, 4MP
बैटरी: 3000mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0
स्मार्टफ़ोन में 5.15-इंच की शानदार 1920x1080 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले के ठीक ऊपर आपको 4MP का अल्ट्रा पिक्सेल कैमरा भी दिख रहा होगा जो बढ़िया सेल्फी लेने में सक्षम है.
इस स्मार्टफ़ोन को मेटल और ग्लास से निर्मित किया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह शाओमी की ओर से पहला फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
इस स्मार्टफ़ोन के दो 3GB वैरिएंट कर्व्ड ग्लास के साथ आये हैं और एक 4GB वैरिएंट लॉन्च हुआ है जिसे Mi 5 प्रो नाम दिया गया है. और यह एक सेरामिक वर्ज़न है. ं सक्षम है.
स्मार्टफ़ोन में 16MP का रियर कैमरा दिया गया है जो एक सोनी IMX298 सेंसर है. इसे हमने कुछ समय पहले ही हुवावे के मेट 8 में देखा था. इसके वाला स्मार्टफ़ोन में एक 4MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.
कैमरा ऐप को अभी ब्व्ही बदला नहीं गया है यह अभी भी MiUI7 ही है.
MiUI 7 के यूजर्स को यह UI काफी बढ़िया लगेगा, इसे इस्तेमाल करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने वाली है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.