आज Vivo ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन X21 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Vivo X21 को 35,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और आज से फ्लिप्कार्ट और Vivo के ऑनलाइन स्टोर्स पर डिवाइस की बिक्री शुरू हो जाएगी।
Vivo X21 स्मार्टफोन में 6.28 इंच की AMOLED फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर एक नौच मौजूद है, इसी तरह का नौच कंपनी के मिड-रेंज डिवाइस V9 में देखा गया था। V9 की तरह X21 की डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल है और यह फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.3% है। स्मार्टफोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी मौजूद है।
Vivo X21 ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसकी क्लोक्ड स्पीड 2.2 GHz है तथा यह एड्रेनो 512 GPU के साथ आता है। Vivo X21 में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
स्मार्टफोन में 12MP+5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो डुअल पिक्सल तकनीक, AI HDR और AI रिकोग्निशन से लैस है। 12MP सेंसर f/1.8 अपर्चर से लैस है जबकि 5MP सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।
Vivo का दावा है कि AI सीन रिकोग्निशन 17 सीन तक डिटेक्ट कर सकता है और हर समय यूजर्स को परफेक्ट शॉट कैप्चर करने में मदद करता है।
सेल्फी के लिए Vivo X21 में 12 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर और AI फेस ब्यूटी फेस फीचर्स के साथ आता है जो मशीन लर्निंग का उपयोग कर के सेल्फी एक्सपीरियंस को बढ़ाता है और यह 1080p पर फुल HD रेज़ोल्यूशन वाली विडियोज़ रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है।
सेल्फी और विडियो के अलावा फ्रंट कैमरा को फेस रिकोग्निशन तकनीक पर भी अपग्रेड किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0 लो एनर्जी, A-GPS के साथ GPS, GLONASS, BeiDou, FM रेडियो और 4G VoLTE ऑफर करता है।
डिवाइस में 3200mAh की बैटरी मौजूद है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका मेजरमेंट 154.5 x 74.8 x 7.4mm है और इसका वज़न 156.2 ग्राम है।
Vivo X21 एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित Funtouch OS 4.0 पर काम करता है।