ओप्पो F1 की पहली झलक

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jan 29 2016
ओप्पो F1 की पहली झलक

ओप्पो ने भारतीय बाज़ार में कल ही अपना नया सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन ओप्पो F1 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा ऐप में आपको काफी कुछ मिलने वाला है. हमें इस शानदार स्मार्टफ़ोन के साथ कुछ समय व्यतीत करने का समय मिला और हम आपके लिए इस स्मार्टफोन की पहली झलक के साथ हाज़िर हो गए हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इस स्मार्टफ़ोन को करीब से जान पाएंगे.

ओप्पो F1 की पहली झलक

स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. साथ ही फ़ोन में आपको 2500mAh की बैटरी भी मिल रही है. जो कि एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी है.

ओप्पो F1 की पहली झलक

स्मार्टफ़ोन कलरOS 2.1 के साथ एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर काम करता है. जैसा कि आप यहाँ आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.

ओप्पो F1 की पहली झलक

एल्युमीनियम बॉडी से लैस इस स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा ISOCELL सेंसर के साथ f/2.2 अपर्चर से लैस है. साथ ही इसमें ऑटोफोकस, फेज डिटेक्शन भी मौजूद है. कैमरा के ठीक नीचे आपको एक ड्यूल-टोन LED फ़्लैश मिल रही है. आप यहाँ इस तस्वीर में देख सकते हैं.

ओप्पो F1 की पहली झलक

फ़ोन के लेफ्ट साइड में आपको वॉल्यूम रॉकर बटन दिख जायेंगे और फ़ोन एक शानदार डिजाईन से भी लैस हैं.

ओप्पो F1 की पहली झलक

फ़ोन के राईट साइड में आपको फ़ोन का पॉवर बटन के साथ ड्यूल-सिम स्लॉट भी दिख जाएगा इसमें से एक में आप नैनो सिम का प्रयोग कर सकते हैं साथ ही इसे ही आप माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे में आप सिम लगा सकते हैं.

ओप्पो F1 की पहली झलक

फ़ोन में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक दिया गया है जिसे फ़ोन के ऊपर की ओर जगह दी गई है.

ओप्पो F1 की पहली झलक

फ़ोन के बॉटम में आप माइक्रो-USB पोर्ट को देख सकते हैं.

ओप्पो F1 की पहली झलक

स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है. इसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सेल है. यह एक शानदार और बढ़िया डिस्प्ले कही जा सकती है.

ओप्पो F1 की पहली झलक

यहाँ आप फ़ोन में मौजूद कई शानदार फीचर्स को भी देख सकते हैं.

ओप्पो F1 की पहली झलक

इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 15,990 है और यह आपको इन रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.