तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

द्वारा Hardik Singh | अपडेटेड Jun 15 2015
तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

जब तक माइक्रोसॉफ्ट सरफेस भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं होता, तब तक हम आपके लिए लायें इसकी कुछ झलकियां, जिनके माध्यम से आप इसके बारे बहुत कुछ जान जायेंगे. आइये इसपर डालते हैं एक नज़र...

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 विंडोज 8.1 पर चलता है. यहाँ आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

इस पुरे टैबलेट की बनावट पॉलीकार्बोनेट की है, इसके कारण ही यह एप्पल के एल्युमीनियम से बने क्लैड आईपेड के जैसा प्रीमियम लगता है.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

इस टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है इसके साथ ही आपको बता दें कि इसके स्पीकर्स डिस्प्ले की दूसरी तरफ दिए गए हैं.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस 3 में 10.8-इंच डिस्प्ले 1920x1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गयी है. इसकी डिस्प्ले भी बहुत साफ़ और रेस्पोंसिव है.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

यह टैबलेट 7 सीरीज़ क्वाड-कोर इंटेल एटम प्रोसेसर 1.6GHz पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें आपको 4GB की रैम मिल रही है. इसके साथ साथ आपको 128GB की स्टोरेज भी मिल रही है.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

इसका ओनबोर्ड कीबोर्ड काफी बढ़िया है और इस्तेमाल में आसान भी है. इसके साथ हमें अभी के लिए मैग्नेटिक कीबोर्ड कवर नहीं मिला है.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

इसके बायीं ओर ऊपर की तरफ वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं. आप यहाँ तस्वीरों में देख सकते हैं.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

इसके साथ ही अगर इसकी दायीं तरफ की बात करें तो इस ओर सभी हेडफोंस जैक, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, यूएसबी 3.0 और मिनी डिस्प्ले पोर्ट है. यहाँ आप तस्वीर में देख सकते हैं.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

इस टैबलेट में एक किकस्टैंड है जो तीन प्रकार से अलग अलग अलग तरह से खुल सकता है.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

यह इसकी पहली पोजीशन है, यहाँ तस्वीर में आप देख सकते हैं. 

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

यह इसकी दूसरी पोजीशन है, यहाँ आप देख सकते हैं.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

और इसके साथ ही यह इसकी तीसरी पोजीशन है, इसे भी यहाँ आप तस्वीरों में देख सकते हैं.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

यह तीनों पोजीशन्स इस हिंग के द्वारा संभाली जाती है, इसका महत्त्व इसलिए यहाँ और भी बढ़ जाता है. यहाँ तस्वीर में आप इसे देख सकते हैं.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी है. इसके साथ ही इसमें एक 3.5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.

तस्वीरों में जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 3 के बारे में

इसके निचली ओर मैग्नेटिक कीबोर्ड कवर के लिए एक मैग्नेटिक डॉक है, जिसकी चर्चा हम पहले भी कर चुके हैं.