माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

द्वारा Hardik Singh | अपडेटेड Aug 25 2015
माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

हम यहाँ माइक्रोमैक्स ने तीन नए स्मार्टफोंस के बीच तुलना आपको बता रहे हैं. यह तीन स्मार्टफोंस हैं, माइक्रोमैक्स फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 और कैनवास स्पार्क. यहाँ हम आपको इसकी बनावट और डिजाईन के साथ साथ इनके सभी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं... आपको कौन सा बेहतर लगा इन तीनों में से...? अपनी पसंद के किसी एक स्मार्टफ़ोन का चुनाव करें. आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में विस्तार से जान पायेंगे.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

शुरू करते हैं बायीं ओर से यहाँ हमारे पास है माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क. बीच में आप देख रहे हैं कैनवास यूनाइट 3 को और दायीं ओर है माइक्रोमैक्स का हाल ही में लॉन्च हुआ फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

सबसे पहले आपको बताते हैं माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2 के बारे में, यह कंपनी का एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जिसकी कीमत Rs. 16,299 है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2GB की रैम मिल रही है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज भी आपको मिल रही है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

स्मार्टफ़ोन हाथ में लेने पर बहुत ही हल्का मालूम पड़ता है. अगर इसकी डिस्प्ले पर गौर करें तो इसमें 5-इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आपको मिल रही है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

इस स्मार्टफ़ोन में शीशे और मेटल का प्रयोग किया गया है. फ़ोन के पीछे के तरह भी गोरिला ग्लास 3 की परत है, जो इसे एक बढ़िया और प्रीमियम लुक प्रदान करती है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का कैमरा सोनी सेंसर के साथ दिया गया है, इसके साथ साथ इसमें ड्यूल LED फ़्लैश भी है. तस्वीर में आप देख सकते हैं, कैमरा कैसा दिखता है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

अगर फ़ोन के निचले भाग यानी बॉटम पर नज़र डालें तो आपको स्टीरियो स्पीकर और इसके दूसरी ओर मिनी यूएसबी पोर्ट भी है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

यह स्मार्टफ़ोन काफी पतला है, यह महज़ 6.3mm का ही है. इसके साथ ही अगर आप देख पा रहे हैं तो फ़ोन के चारों ओर मेटल की रिंग है जो इसे और आकर्षक लुक प्रदान करती है. आप देख सकते हैं इसके वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन्स इस स्मार्टफ़ोन के बायीं ओर हैं.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

अब बात करते हैं माइक्रोमैक्स कैनवास यूनाइट 3 की, इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा अभी कुछ दिन पहली ही करी गई है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

इस स्मार्टफ़ोन के पिछली ओर जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं मैट फिनिश दी गई है. जिसे हाथ में लेने पर काफी अच्छा महसूस होता है, यह आपके हाथों में आसानी से समा जाता है. यही इस स्मार्टफ़ोन की कुछ खासियतों में से एक खासियत भी है. हालाँकि इसमें एक कमी भी हमें नज़र आई और वो है कि यह जल्दी ही धूल को पकड़ लेता है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, या कैमरा एचडी विडियो लेने में भी सक्षम है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

यहाँ तस्वीर में जैसा आप देख सकते हैं, इस स्मार्टफ़ोन के नीचे की ओर लाउडस्पीकर और यूएसबी पोर्ट है, जिसके माध्यम से आप चार्जिंग कर सकते हैं और यह बाकी कामों में लिया जा सकता है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

इस स्मार्टफ़ोन के दाहिनी ओर दोनों वॉल्यूम रॉकर बटन और पॉवर बटन हैं.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4.7-इंच की डिस्प्ले 480x800 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

और इस फेहरिस्त का आख़िरी स्मार्टफ़ोन है माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क जिसे पिछले कुछ दिनों में काफी पसंद किया गया है, क्योंकि यह एक मात्र ऐसा फ़ोन है जो इस कीमत में आपको एंड्राइड लोलीपॉप ऑफर कर रहा है. आइये जानते हैं इसके बारे में...

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

यह भारत का सबसे अफोरडेबल स्मार्टफ़ोन कहा जा सकत है. इसके साथ ही जैसा हम पहले भ कह चुके हैं यह एकमात्र पहला स्मार्टफ़ोन हैं जो इस कीमत में आपको एंड्राइड लोलीपॉप का मज़ा दे रहा है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

इसके पीछे की ओर अगर नज़र करें तो इस स्मार्टफ़ोन में एक अच्छा अहसास देने वाला बैक पैनल है. और यह यू यूरेका से काफी मेल खाता है. इसके साथ ही यह आपके हाथों में आसानी से आ जाता है इसकी ग्रिप काफी बढ़िया है. पर इसके पीछे उँगलियों के काफी निशान आ जाते हैं.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है, इसके साथ ही इसमें सिंगल LED फ़्लैश भी है.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

इस स्मार्टफ़ोन के पीछे की ओर जैसा की आप यहाँ तस्वीर में देख सकते हैं सिंगल स्पीकर ग्रिल्स हैं.

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2, यूनाइट 3 या कैनवास स्पार्क में से कौन सा बेहतर

यहाँ आप इन तीनों स्मार्टफोंस को इनके पीछे की ओर से देख सकते हैं.