LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Feb 21 2016
LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे MWC 2016 में LG ने अपना सबसे शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन LG G5 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन में अब तक का सबसे बढ़िया यानी क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन का दुनिया के सभी स्मार्टफोंस के दीवानों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था. आइये जानते हैं इससे के साथ लॉन्च हुई कुछ एक्सेसरीज के बारे में... आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में जान पाएंगे.

LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

इससे पहले की हम शुरू करें, आइये एक नज़र डाल लेते हैं इसके स्पेक्स पर... 

प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 
डिस्प्ले: 5.3-इंच, 1440 x 2560p
रैम: 4GB
स्टोरेज: 32GB, microSD card support
रियर कैमरा: 16MP + 8MP
फ्रंट कैमरा:  8MP
बैटरी: 2800mAh

LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

स्मार्टफ़ोन में 5.3 इंच की क्वाड HD IPS क्वांटम डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 2560x1440/ 554ppi) है.

LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

इस स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ साथ स्लीक डिजाईन के साथ बाज़ार में उतारा गया है. 

LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात है कि स्मार्टफोन में स्लाइड आउट रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसका मतलब है कि स्मार्टफ़ोन की बैटरी को एक स्लाइडर की तरह बाहर किया जा सकता है.

LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

इसमें 360 कैम भी दिया गया है जिसके माध्यम से  आप 360 डीग्री के फोटोग्राफ के सकते हैं. यह डिवाइस 13 मेगापिक्सेल के विन्दे एंगल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है, इसमें आपको 1200mAh की बैटरी और 4GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसके साथ ही आपको यह मैन्युअल मोड भी ऑफर कर रहा है और इसके माध्यम से आप 2K विडियो भी ले सकते हैं.

LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

LG Hi-Fi Plus के साथ B&O प्ले एक पोर्टेबल Hi-Fi DAC ऑडियो प्लेयर है. यह 32-bit, 384KHz हाई डेफिनेशन ऑडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है.

LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 16 और 8 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

360 कैम

इसके माध्यम से आप 360 डीग्री के फोटोग्राफ के सकते हैं. यह डिवाइस 13 मेगापिक्सेल के विन्दे एंगल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है, इसमें आपको 1200mAh की बैटरी और 4GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसके साथ ही आपको यह मैन्युअल मोड भी ऑफर कर रहा है और इसके माध्यम से आप 2K विडियो भी ले सकते हैं.

LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

360 VR

अपने इस स्मार्टफ़ोन LG G5 के साथ LG ने एक VR गोगल भी लॉन्च किया है, जो फ़ोन के साथ एक केबल में माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है और यह फ़ोन के साथ जुड़कर पूरी तरह से काम कर सकता है. इस हेडसेट को एक फोल्डेबल डिजाईन दिया गया है. जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं.

LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

Rolling Bot

यह 8 मेगापिक्सेल के कैमरा के साथ आया है और यह एक बॉल की तरह यहाँ से वहां जाकर काम कर सकता है. आप इसके माध्यम से अपने घर में आसानी से इसके द्वारा काम कर सकते हैं जैसे: आप इसके माध्यम से कहीं से भी अपने घर के इंटीरियर पर नज़र रख सकते हैं.