MWC 2016 में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब K5 प्लस की एक झलक

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Feb 24 2016
MWC 2016 में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब K5 प्लस की एक झलक

लेनोवो ने MWC 2016 में अपने दो नए स्मार्टफोंस वाइब K5 और K5 प्लस को लॉन्च किया है. हालाँकि यह देखने काफी एक जैसे हैं लेकिन इसके स्पेक्स में कुछ अंतर जरुर देखा जा सकता है. बता दें कि यह है लेनोवो वाइब K5...

MWC 2016 में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब K5 प्लस की एक झलक

इससे पहले कि हम शुरू करें आइये एक नज़र डाल लेते हैं लेनोवो वाइब K5 प्लस के स्पेक्स पर...

डिस्प्ले: 5-इंच, 1080p

प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616

रैम: 2GB

स्टोरेज: 16GB

कैमरा: 13MP, 5MP

बैटरी: 2750mAh

ओएस: एंड्राइड 5.1

इसके साथ ही बता दें कि दूसरे स्मार्टफ़ोन यानी लेनोवो वाइब K5 में भी लगभग यही स्पेक्स हैं लेकिन इसमें डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1280x720p है और प्रोसेसर भी इसमें स्नेपड्रैगन 415 दिया गया है.

MWC 2016 में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब K5 प्लस की एक झलक

जैसा कि हम देख ही रहे हैं कि बाकी सभी कम्पनियां अपने स्मार्टफोंस को एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ बाज़ार में उतार रही हैं लेकिन लेनोवो ने अपने इन स्मार्टफोंस को एंड्राइड 5.1 के साथ लॉन्च किया है.

MWC 2016 में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब K5 प्लस की एक झलक

फ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले के नीचे आप 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी देख सकते हैं.

MWC 2016 में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब K5 प्लस की एक झलक

इसके एजेस काफी बढ़िया कहे जा सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में दायीं ओर ही इसके वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दिए गए हैं.

MWC 2016 में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब K5 प्लस की एक झलक

स्मार्टफ़ोन में माइक्रो-USB पोर्ट के साथ हेडफ़ोन जैक भी दुया गया है, आप यहाँ देख सकते हैं. 

MWC 2016 में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब K5 प्लस की एक झलक

दोनों ही स्मार्टफोंस में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.

MWC 2016 में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब K5 प्लस की एक झलक

अगर इन स्मार्टफोंस की कीमत की बात करें तो आप यहाँ देख सकते हैं कि K5 की कीमत 129 डॉलर यानी लगभग Rs. 8,800 है साथ ही K5 प्लस की कीमत 149 डॉलर है यानी लगभग Rs. 10,200 है. अभी इन स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, स्मार्टफोंस में 2750mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है.