लेनोवो ने MWC 2016 में अपने दो नए स्मार्टफोंस वाइब K5 और K5 प्लस को लॉन्च किया है. हालाँकि यह देखने काफी एक जैसे हैं लेकिन इसके स्पेक्स में कुछ अंतर जरुर देखा जा सकता है. बता दें कि यह है लेनोवो वाइब K5...
इससे पहले कि हम शुरू करें आइये एक नज़र डाल लेते हैं लेनोवो वाइब K5 प्लस के स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 13MP, 5MP
बैटरी: 2750mAh
ओएस: एंड्राइड 5.1
इसके साथ ही बता दें कि दूसरे स्मार्टफ़ोन यानी लेनोवो वाइब K5 में भी लगभग यही स्पेक्स हैं लेकिन इसमें डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1280x720p है और प्रोसेसर भी इसमें स्नेपड्रैगन 415 दिया गया है.
जैसा कि हम देख ही रहे हैं कि बाकी सभी कम्पनियां अपने स्मार्टफोंस को एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ बाज़ार में उतार रही हैं लेकिन लेनोवो ने अपने इन स्मार्टफोंस को एंड्राइड 5.1 के साथ लॉन्च किया है.
फ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले के नीचे आप 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी देख सकते हैं.
इसके एजेस काफी बढ़िया कहे जा सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में दायीं ओर ही इसके वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दिए गए हैं.
स्मार्टफ़ोन में माइक्रो-USB पोर्ट के साथ हेडफ़ोन जैक भी दुया गया है, आप यहाँ देख सकते हैं.
दोनों ही स्मार्टफोंस में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.
अगर इन स्मार्टफोंस की कीमत की बात करें तो आप यहाँ देख सकते हैं कि K5 की कीमत 129 डॉलर यानी लगभग Rs. 8,800 है साथ ही K5 प्लस की कीमत 149 डॉलर है यानी लगभग Rs. 10,200 है. अभी इन स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, स्मार्टफोंस में 2750mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है.