मेटबुक एक 2-इन-1 हाइब्रिड टैबलेट है. इसमें एल्युमीनियम यूनिबॉडी डिज़ाइन दिया गया है, यह 6.9mm पतला है, इसका वजन 640 ग्राम है. यह दो रंगों में उपलब्ध होगा. इसमें 12-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1440 पिक्सल होगा. हुवावे मेटबुक 6th जेन इंटेल कोर m प्रोसेसर और ड्यूल कोर m3, m5 और m7 प्रोसेसर से लैस होगा. इसकी कीमत 699 डॉलर है, और यह कुछ एक्सेसरीज जैसे मेटपेन और मेटडॉक के साथ आया है.
आइये जानते हैं इसके स्पेक्स के बारे में...
डिस्प्ले: 12-इंच, 2160x1440p
प्रोसेसर: 6th जेन इंटेल कोर m प्रोसेसर और ड्यूल कोर m3, m5 और m7 प्रोसेसर
रैम: 4GB/8GB
स्टोरेज: 128GB/256GB/512GB
बैटरी: 4430mAh
इसमें 12-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1440 पिक्सल होगा. हुवावे मेटबुक 6th जेन इंटेल कोर m प्रोसेसर और ड्यूल कोर m3, m5 और m7 प्रोसेसर से लैस होगा.
मेटबुक एक 2-इन-1 हाइब्रिड टैबलेट है. इसमें एल्युमीनियम यूनिबॉडी डिज़ाइन दिया गया है, यह 6.9mm पतला है, इसका वजन 640 ग्राम है. यह दो रंगों में उपलब्ध होगा.
इसका कीबोर्ड इसे पूरी तरह से कवर कर लेता है उसके बाद यह एक टैबलेट न लगकर एक लैपटॉप जैसा दिखता है.
इसके अलावा इसमें एक USB type-C कनेक्टर दिया गया है और इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.
इसके साथ आपको एक पेन भी मिल रहा है जिसे मेटपेन का नाम दिया गया है.
इस टैबलेट के साथ केवल USB-type C नहीं कुछ और पोर्ट्स भी दिए गए हैं, जैसे दो USB पोर्ट्स, एक ईथरनेट पोर्ट और इसके साथ ही VGA और HDMI पोर्ट्स भी दिए गए हैं.