जिओनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन S8, MWC 2016 में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन काफी पतला कहा जा सकता है यानी यह महज़ 7mm थिकनेस वाला स्मार्टफ़ोन है, इसमें 5.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन आपको ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड रंगों में मिल जाएगा, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 449 EUR है यानी लगभग Rs. 32,000 और बता दें कि यह मार्च 2016 से कुछ बाज़ार में मिलना शुरू हो जाएगा.
आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080x1920p
प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलिओ P10
रैम: 4GB
स्टोरेज: 64GB
कैमरा: 16MP, 8MP
बैटरी: 3000mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0.1
कंपनी ने पहली बार “3D टच” प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले से लैस कोई स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है.
स्मार्टफ़ोन की मोटाई महज़ 7mm है, यानी यह बहुत ही ज्यादा पतला है. इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, साथ ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है.
फ़ोन के राईट साइड में इसके पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन्स दिए गए हैं. साथ ही सिम कार्ड स्लॉट बायीं ओर मौजूद हैं.
यहाँ इस तसवीर में आप स्मार्टफ़ोन में मौजूद 3.5mm का ऑडियो जैक देख सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में बढ़िया मेटल डिजाईन दिया गया है.
आपको यहाँ स्मार्टफ़ोन में दिया गया 16MP का कैमरा दिख रहा होगा जिसमें f/1.8अपर्चर मौजूद है. साथ ही और भी कई बढ़िया फीचर्स आपको स्मार्टफ़ोन के साथ मिल रहे हैं.
इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको नया जिओनी का लोगो भी देखने को मिल जाएगा.