कूलपैड भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आई नई कंपनी है, कंपनी भारत में चीन से अपने दो नए स्मार्टफोंस लेकर आई है. इसके दो नए स्मार्टफोंस हैं डेज़न X7 और डेज़न 1. हम आज बात कर रहे हैं. डेज़न X7 की है जिसका डिजाईन काफी प्रीमियम है, इसके साथ ही इसकी कीमत के हिसाब से इसके स्पेक्स भी काफी प्रभावित करने वाले हैं. आइये डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन पर एक नज़र. आगे के स्लाइड्स में आप इसके बारे में विस्तार से जान पायेंगे.
यह है कूलपैड X7, आप तस्वीरों में इसे पास से देख सकते हैं. इसकी खासियत के बारे में चर्चा करेंन तो इस स्मार्टफ़ोन के डिजाईन का प्रीमियम और बढ़िया है. इसके साथ साथ इसकी कीमत के हिसाब से इसके स्पेक्स भी कमाल के हैं. इसकी कीमत Rs. 17,999 है.
इस स्मार्टफ़ोन में फ्रंट और बैक दोनों ही ओर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही इसके चारों ओर एक मेटल का बैंड भी आपको दिख जाएगा, तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं इसे.
इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच 1080P AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसके ऊपर गोरिला ग्लास 3 का सुरक्षा कवच भी दिया गया है, इसके साथ ही बता दें कि इसके कारण यह और बढिया और शार्प दिखता है.
डिस्प्ले के अलावा, इस स्मार्टफ़ोन में इयरपीस, सेंसर भी हैं और इसमें फोटोग्राफी के लिए एक 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.
जहां पूरा का पूरा फ़ोन मेटल और ग्लास से निर्मित हैं वहीँ इस स्मार्टफोन में प्लास्टिक का इस्तेमाल भी किया गया है, इसके टॉप और बॉटम कोणों पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि फ़ोन 4G सपोर्ट करता है. आप यहाँ इसके प्लास्टिक के इस्तेमाल को तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं.
इसके बैक पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण यह एक जबरदस्त स्मार्टफ़ोन लगता है. इसके कारण ही इसके डिजाईन में चार चाँद लग जाते हैं. यहाँ आप देख सकते हैं इसका पीछे का डिजाईन कैसा है.
इस स्मार्टफ़ोन में सेल्फी के लिए तो 8 मेगापिक्सेल का बढ़िया कैमरा है ही इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी है. इस कैमरा के साथ एक ड्यूल-टोन फ़्लैश भी दी गई है. इसके साथ साथ इसमें f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर भी है.
यहाँ आप देख सकते हैं कि इस स्मार्टफ़ोन के बायीं ओर इसके वॉल्यूम रॉकर रखे गए हैं.
जबकि इसके दायीं ओर, इसके पॉवर बटन, और ड्यूल-सिम स्लॉट को स्थान दिया गया है. इसके एक सिम स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड की तरह भी काम कर सकता हैं.
इस स्मार्टफ़ोन के निचली ओर आप देख सकते हैं कि इसकी स्पीकर ग्रिल्स है. इस तस्वीर के माध्यम से आपको ज्यादा समझ में आयेगा.
इसके साथ ही आपको बता दें कि हमने इन दोनों डिवाइसेस पर अपने कुछ बेंचमार्क भी करके देखे जिसके परिणाम आप यहाँ देख सकते हैं.
यह एनटूटू बेंचमार्क है: यहाँ बायीं ओर डेज़न X7 है और दायीं ओर डेज़न 1
इसके बाद आप यहाँ GFX बेंचमार्क देख सकते हैं. इसमें भी बायीं ओर डेज़न X7 है और दायीं ओर डेज़न 1
यह हमारा GEEK बेंचमार्क है, इसमें भी बायीं ओर डेज़न X7 है और दायीं ओर डेज़न 1
यह हमारा 3Dमार्क एक्सट्रीम बेंचमार्क है. और यहाँ भी आप देख सकते हैं बायीं ओर डेज़न X7 है और दायीं ओर डेज़न 1 है.