एप्पल ने आखिरकार अपना 4-इंच वाला आईफ़ोन SE स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के सभी स्पेक्स आईफ़ोन 6S से मिलते जुलते हैं लेकिन इसमें 3D टच डिस्प्ले नहीं है. हालाँकि कुछ अफवाहों के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन महज़ 4-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ एक छोटा स्मार्टफ़ोन है. हालाँकि इसे भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन पर...
इसके स्पेक्स...
डिस्प्ले: 4-inch
रेजोल्यूशन: 1136 x 640p
रैम: NA
स्टोरेज: 16/64GB
रियर कैमरा: 12MP iSight कैमरा
फ्रंट कैमरा: 1.2MP, f/2.4
बैटरी: 1642mAh
ओएस: iOS 9.2.3
वजन: 113 grams
कलर्स: सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे, रोज गोल्ड
इसके डिजाईन पर अगर ध्यान दें तो यह आईफ़ोन 5S से काफी मिलता जुलता है. इसके साथ ही बता दें कि यह एक मेटल बिल्ड डिजाईन वाला स्मार्टफ़ोन है जिसके बटन आईफ़ोन 5S से काफी मिलते जुलते हैं. इसके साथ ही यह आईफ़ोन 5S से एक ग्राम ही हैवी है.
आईफ़ोन SE में 4-इंच की डिस्प्ले 1136 x 640p रेजोल्यूशन की डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. जो एक LCD डिस्प्ले है और यह LED-बेकलिट है.
इसके बॉटम में, आपको एक 3.5mm का हेडफ़ोन जैक देखने को मिल जाएगा.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में एप्पल ने फिंगरप्रिंट लॉक भी ऐड किया है.
फ़ोन में आपको 12MP का iSight कैमरा मिल रहा है, यही कैमरा एप्पल ने अपने आईफ़ोन 6S में इस्तेमाल किया था. इसके अलावा इसका कैमरा 4K और लाइव फोटो सपोर्ट भी करता है.
इसके अलावा एप्पल ने अपने आईओएस के लेटेस्ट वर्ज़न को नए फ़ोन आईओएस 9.2.3 से अपडेट किया है. और यह अपडेट आपको iPhone 6, iPhone 6s, iPhone 6s Plus के साथ हाल ही में आने वाले और लॉन्च हो चुके iPad रेंज में भी मिलेगा. बता दें कि फ़ोन में A9 चिपसेट दिया गया है.