उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

द्वारा Digit Hindi | अपडेटेड Jan 11 2022
उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Covid-19 महामारी ने एक बार फिर से हमारे दिलों में डर को भरना शुरू कर दिया है, दिन बदिन हम देख रहे है कि कोरोनावायरस के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। हम दिल्ली जैसे शहर में देख रहे हैं कि सरकार की ओर से वीकिन्ड कर्फ्यू भी जारी कर दिया है। हालांकि ऐसे में सबसे ज्यादा बड़ा बदलाव जो हम देख रहे हैं, वह ऑफिस आदि का बंद हो जाना है, इसके अलावा बच्चों या यूं कहें कि स्टूडेंट्स का स्कूल न जाकर घर से क्लास अटेंड करना आदि बढ़ रहा है। अब जब यह कल्चर निरंतर बढ़ रहा है तो जाहिर है कि इंटरनेट की मांग में भी इजाफा आया है। घर पर रहकर ऑफिस का काम करने के लिए क्लास अटेन्ड करने के लिए जाहिर है कि इंटरनेट की जरूरत सबको ही है। ऐसे में हम देख रहे है कि कई टेलीकॉम कंपनी इस बदलाव का फायदा उठाना चाहती हैं। इसी कारण वह आए दिन नए नए प्लांस (Plans) को लेकर आती रहती हैं। हमने अभी हाल ही में देखा है कि Jio और BSNL की ओर से उनके यूजर्स को कुछ प्लांस (Plans) में ज्यादा वैलिडिटी की भी पेशकश की थी। हालांकि ज्यादा से ज्यादा डेटा (Data) और कॉलिंग (Calling) वाले प्लांस (Plans) भी इसी दौर में बाजार में आए हैं। 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने नई कीमत के साथ बदला अपना पुराना रिचार्ज, ऐप से रिचार्ज करने पर अभी है डिस्काउंट

नोट: Airtel के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

अब जब स्थिति ऐसी बन रही है तो जाहिर है कि सभी एक ऐसे प्लान (Plan) की तलाश में हैं जो उन्हें ज्यादा से ज्यादा डेटा (Data) के साथ ही ज्यादा से ज्यादा कॉलिंग (Calling) और किसी भी प्लान (Plan) में मिलने वाले ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट प्रदान कर सके। प्रीपेड प्लांस (Plans) की इस मामले में संख्या की बात करें तो हम आपको ऐसे कई प्लांस (Plans) के बारे में जानकारी दे चुके हैं। हालांकि अगर आप Postpaid पर जाना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित करना चाहते है कि आपको मिलने वाले बेनेफिट आपको बिना किसी रोकटोक के मिलते ही रहें तो आपको बता देते है कि आप हम आपको Airtel Family Postpaid Packs के अलावा Vi Family Postpaid Plans के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनके माध्यम से आप एक ही कनेक्शन (Connection) पर 9 परिवार के लोगों को इंटरनेट और कॉलिंग (Calling) का लाभ दे सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर यह कौन से पॉस्टपेड (Postpaid) प्लांस (Plans) हैं जो आपको इतना सब दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर

नोट: Airtel के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Airtel ने पेश किए हैं चार नए Airtel Family Postpaid Plans

असल में आपको बता देते है कि Airtel की ओर से अभी हाल ही में चार नए पॉस्टपेड (Postpaid) प्लांस (Plans) को लॉन्च किया गया है, जिन्हें Infinity Family Plan नाम दिया जा रहा है और यह चार प्लांस (Plans) आपको एयरटेल (Airtel) की ओर से अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling), डेटा (Data) और जो भी बेनेफिट आपको एक प्लान (Plan) में मिल सकते हैं, सब ऑफर किए जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि इन पॉस्टपेड (Postpaid) प्लांस (Plans) की शुरुआती कीमत 399 है, और आप इन्हें 1599 रुपये की कीमत तक खरीद सकते हैं, हालांकि आपको यहाँ यह भी साफ कर देते हैं कि यह मंथली रेन्टल है, इसके अलावा आपको GST भी अदा करना होगा। आइए अब जानते है कि आखिर इन प्लांस (Plans) में आपको क्या मिल रहा है। 

नोट: Airtel के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Airtel Infinity Family Plan 399

अगर हम चार एयरटेल (Airtel) के नए लॉन्च किए गए पॉस्टपेड (Postpaid) प्लांस (Plans) की बात करें तो इस लिस्ट में पहले प्लान (Plan) के तौर पर आप Infinity Family Plan 399 को देख सकते हैं, इस प्लान (Plan) में आपको 399 रुपये प्रतिमाह के रेन्टल पर 40GB मासिक डेटा (Data) दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको 200GB रोलओवर डेटा (Data) की सुविधा भी मिल रही है। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको Airtel की ओर से अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा भी दी जा रही है, इसमें लोकल और STD दोनों ही कॉल्स (Calls) शामिल हैं। इतके पर ही इस प्लान (Plan) में मिलने वाले बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान (Plan) के साथ एक रेगुलर सिम भी दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने बैन किए लगभग 17 लाख भारतीय अकाउंट, देखें क्या है कारण

नोट: Airtel के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Airtel Infinity Family Plan 499

अब अगर अगले प्लान (Plan) की चर्चा की जाए तो आपको बता देते हैं कि यह प्लान (Plan) एयरटेल (Airtel) की ओर से आपको 499 रुपये मासिक तौर पर मिल जाने वाला है। इस प्लान (Plan) में भी आपको 200GB डेटा (Data) रोलओवर की सुविधा दी जा रही है, इसके अलावा प्लान (Plan) में 75GB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है। हालांकि यह प्लान (Plan) भी आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और डेली 100SMS का एक्सेस देता है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको एक साल के लिए Amazon Prime और Disney+ Hotstar का एक्सेस दिया जा रहा है। इसके अलावा एक ही सिम इस प्लान (Plan) के साथ आपको ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं एयरटेल (Airtel) के इस प्लान (Plan) में आपको और भी अनगिनत फायदे दिए जा रहे हैं। 

नोट: Airtel के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Airtel Infinity Family Plan 999

इस लिस्ट में अगला यानि तीसरा प्लान (Plan) 999 रुपये की कीमत में आता है, इसके अलावा इसमें आपको 150GB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है, साथ ही 200GB डेटा (Data) रोलओवर की सुविधा भी आपको प्लान (Plan) में दी जा रही है। हालांकि प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 100 डेली SMS भी दिए जाते हैं। इस प्लान (Plan) में आपको पिछले प्लान (Plan) की तरह ही बाकी सब मिल रहा है। हालांकि इस प्लान (Plan) के साथ आपको एक regular SIM के साथ 2 फ्री ऐड-ऑन (Add-on) कनेक्शन (Connection) मिल रहा हैं, जो आपके परिवार के लोगों के लिए हैं। 

यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर

नोट: Airtel के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Airtel Infinity Family Plan 1599

अगर हम लास्ट प्लान (Plan) की चर्चा करें तो यह Airtel Infinity Family Plan 1599 है, यानि आपको यह प्लान (Plan) 1,599 रुपये की कीमत में मिल जाने वाला है, इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको 500GB डेटा (Data) ऑफर किया आज रहा है। साथ ही प्लान (Plan) में 200GB रोलओवर की सुविधा भी आपको दी जा रही है। हालांकि प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 100 डेली Free SMS भी दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको 200 मिनट ISD मिनट भी दिए जा रहे हैं। हालांकि आपको IR Packs पर 10 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस प्लान (Plan) में आपको एक ही family member के लिए ऐड-ऑन (Add-on) की सुविधा मिल रही है। हालांकि पिछले प्लांस (Plans) की तरह ही इस प्लान (Plan) में भी आपको बाकी सभी लाभ मिल रहे है। आइए जानते है कि आखिर इन प्लांस (Plans) में आपको अलग सए क्या दिया जा रहा है। 

नोट: Airtel के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

अलग से क्या दिया जा रहा हैं इन पॉस्टपेड (Postpaid) प्लांस (Plans) में 

उपयोगकर्ता अपने परिवार के लिए सिंगल बिल और सिंगल प्लान (Plan) का ऑप्शन भी इन प्लांस (Plans) के साथ चुन सकते हैं, जिससे वे बिलिंग पर हर महीने लगभग 25% की बचत कर सकते हैं। किसी भी एक प्लान (Plan) का चुनाव करने पर, एयरटेल (Airtel) उपयोगकर्ता के घर पर ही सिम को डिलिवर किया जाने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते है कि यहाँ बताए गए सभी प्लांस (Plans) के साथ आपको एक चीज को समझने की भी जरूरत है, यानि अगर आप अपने डेटा (Data) को पूरी तरह से खपत कर लेते हैं तो आपको बता देते है कि आपसे 2p/MB के हिसाब से पैसा लिया जाने वाला है। इसके अलावा, ग्राहक अपने प्लान (Plan) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) + 30GB डेटा (Data) + 100SMS / दिन लाभों के साथ अपने परिवार के मेम्बर भी अपने साथ ऐड कर सकते हैं, इसके लाइ आपको 299 रुपये अदा करने होंगे।  इसके अलावा, एक family plan के साथ ज्यादा से ज्यादा 9 ऐड-ऑन (Add-on) कनेक्शन (Connection) रखे जा सकते हैं। 

नोट: Airtel के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

पिछले कुछ समय से देश में इंटरनेट की मांग में लगातार उछाल आ रहा है, यह मांग निरंतर बढ़ती ही जा रही है। लोग न केवल अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहते हैं बल्कि ऐसे ऑफ़र भी चाहते हैं जो उन्हें एक बड़े पैमाने पर लाभ प्रदान करें। देश में टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स की जरूरत को पूरा करने के लिए कई तरह के प्लान (Plan) ऑफर (offer) करती रही हैं। अब अगर हम प्रीपेड (Prepaid) यूजर्स की बात करते हैं तो हमको पॉस्टपेड (Postpaid) प्लांस (Plans) की भी बात करना जरूरी है। असल में दोनों ही ओर आपको अलग अलग यूजर्स मिल जाने वाले हैं, यानि कुछ लोगों को प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) भाते हैं, हालांकि कुछ हैं जो पॉस्टपेड (Postpaid) प्लांस (Plans) की ओर जाना चाहते हैं। भारतीय दूरसंचार बाजार में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक - वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स के लिए कुछ Family Postpaid को पेश करती है। आप आज यहाँ जान सकते है कि आखिर किन वोडाफोन आइडिया (वीआई (Vi)) प्लांस (Plans) में आपको कैसे लाभ मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें: एक दिन में 8 रुपये के आसपास ही होता है इन प्लांस पर खर्चा लेकिन बेनेफिट्स हैं अनगिनत, देखें Jio-Vi-Airtel के धमाका प्लांस

नोट: Vi के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के बारे में यहाँ क्लिक करके जानें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Vi के सबसे तगड़े Family Postpaid Plans 

वीआई (Vi) कुल पांच फैमिली (Family) पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) ऑफर (offer) करता है। Vodafone idea की Family Postpaid Plans की लिस्ट में पहला प्लान (Plan) 699 रुपये की कीमत के साथ देखा जा सकता है। यह प्लान (Plan) दो मेम्बर्स के लिए कनेक्शन (Connection) प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) में आपको पहले कनेक्शन (Connection) और सेकन्डेरी कनेक्शन (Connection) के साथ 40GB डेटा (Data) ऑफर (offer) किया जाता है, यानि आपको कुल 80GB डेटा (Data) मिलता है। यूजर्स को इस प्लान (Plan) में 3000 SMS का लाभ भी मिलता है, हालांकि इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में यूजर्स को 200GB तक रोलओवर (Rollover) डेटा (Data) की सुविधा भी मिलती है। इतना ही इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग का लाभ भी मिलता है, फिर चाहे यह किसी भी नेटवर्क नैशनल, लोकल या रोमिंग (Roaming) ही क्यूँ न हो। इस प्लान (Plan) के साथ वीआई (Vi) मूवीज और टीवी का एक्सेस मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Xiaomi 11i Hypercharge को कांटे की टक्कर देते हैं ये तीन धांसू फोंस

नोट: Vi के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के बारे में यहाँ क्लिक करके जानें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Vi का 999 रुपये की कीमत वाला Family Postpaid Plan

वीआई (Vi) के पास दूसरे प्लान (Plan) के तौर पर एक अन्य पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) 999 रुपये प्रति माह की कीमत पर मौजूद है। 999 रुपये में, वीआई (Vi) अपने इस प्लान (Plan) के साथ 3 कनेक्शन (Connection) प्रदान करता है, यानि परिवार के तीन सदस्य इस प्लान (Plan) का लाभ ले सकते हैं। यह प्लान (Plan) प्रति माह 200GB तक रोलओवर (Rollover) डेटा (Data) की सुविधा के साथ आता है, हालांकि इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में कुल 220GB डेटा (Data) दिया जा रहा है। पहले कनेक्शन (Connection) पर इस प्लान (Plan) में आपको 140GB डेटा (Data) मिलने वाला है, हालांकि अन्य दो कनेक्शन (Connection) के साथ आपको अलग अलग 40GB डेटा (Data) दिया जा रहा है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग (Roaming) वॉयस (Voice) कॉल्स (Calls) के साथ प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों कनेक्शनों के लिए 3000 SMS की सुविधा मिल रही है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको 1,499 रुपये की कीमत में आने वाला एक साल का Amazon Prime Subscription भी मिल रहा है। हालांकि इतना ही नहीं डिज़नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन भी आपको दिया जा रहा है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को वीआई (Vi) मूवीज और टीवी का भी एक्सेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: Oppo A54 हुआ सस्ता, फोन के तीनों वेरिएंट ही अब मिलेंगे इस सस्ती कीमत में

नोट: Vi के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के बारे में यहाँ क्लिक करके जानें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Vi का 1,299 रुपये की कीमत में आने वाला Family Postpaid Plan

अगले Postpaid Plan की चर्चा की जाए तो आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) की कीमत 1,299 रुपये है, इसके अलावा आपको इस प्लान (Plan) के साथ 5 Family Connection चलाने की अनुमति मिलती है। इस प्लान (Plan) में आपको कुल 300GB डेटा (Data) मिल रहा है, प्लान (Plan) में आपको प्राइमेरी कनेक्शन (Connection) पर 140GB डेटा (Data) और इसके अलावा अन्य सभी कनेक्शन (Connection) के साथ 40-40GB डेटा (Data) दिया जा रहा है। यूजर्स को 200GB तक रोलओवर (Rollover) डेटा (Data) की सुविधा भी दी जा रही है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) लोकल, STD और नेशनल रोमिंग (Roaming) वॉयस (Voice) कॉल्स (Calls) के साथ 3000 SMS भी ऑफर (offer) किए जा रहे हैं। इस प्लान (Plan) में भी अतिरिक्त लाभ 999 रुपये वाले प्लान (Plan) की तरह ही मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें: लीक्स से बाहर आकर OnePlus 10 Pro हुआ चीन में लॉन्च, दमदार कैमरा, चिपसेट और बहुत कुछ है खास

नोट: Vi के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के बारे में यहाँ क्लिक करके जानें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Vi का 1,699 रुपये की कीमत में आने वाले Family Postpaid Plan

लिस्ट में अगले प्लान (Plan) के तौर पर वीआई (Vi) द्वारा पेश किया गया Vi RedX Family Plan 1,699 रुपये की कीमत में आता है। 1,699 रुपये के प्राइस टैग में इस प्लान (Plan) में आपको वीआई (Vi) की ओर से काफी कुछ ऑफर (offer) किया जा रहा है। इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) डेटा (Data) दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको 3 कनेक्शन (Connection) की आजादी मिल रही है, प्लान (Plan) में आपको 3000 SMS ऑफर (offer) किए जा रहे हैं, हालांकि इतना ही नहीं इसके अलावा प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) भी मिल रही है। आइए अब जानते हैं इस लिस्ट के लास्ट प्लान (Plan) की, आइए जानते है कि आखिर आपको इस प्लान (Plan) में क्या मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 680 SoC और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ Vivo Y33T हुआ लॉन्च

नोट: Vi के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के बारे में यहाँ क्लिक करके जानें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

Vi का 2,299 रुपये की कीमत वाला Vi Family Postpaid Plan 

वीआई (Vi) के पास एक आने रेडएक्स (RedX) प्लान (Plan) भी है, इस Vi RedX Family Postpaid Plans की चर्चा करें तो इस प्लान (Plan) को 2,299 रुपये की कीमत में लिया जा सकता है। इस प्लान (Plan) में 5 family member जुड़ सकते हैं। यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और 3000 SMS के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) डेटा (Data) ऑफर (offer) करता है।

यह भी पढ़ें: Moto Razr 3 को लेकर सबसे बड़ी जानकारी सामने आई, जल्द लॉन्च हो सकता है ये नया Foldable Phone

नोट: Vi के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के बारे में यहाँ क्लिक करके जानें!

उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये Airtel-Vi के प्लांस, देखें डिटेल्स

क्या मिलता है इन RedX Family Postpaid Plans के साथ

जहां तक अतिरिक्त लाभों की बात की जाए तो आपको बता देते हैं कि इन दोनों ही RedX प्लान्स (Plans) के साथ कई OTT सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ मिलता है। यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त कीमत के टीवी और मोबाइल पर नेटफ्लिक्स का एक साल सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। इन प्लान्स (Plans) के साथ 1,499 रुपये की कीमत वाला अमेज़न प्राइम सब्स्क्रिप्शन साथ-साथ 499 रुपये की कीमत वाला डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा, रेडएक्स (RedX) प्लान्स (Plans) बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का एक्सेस प्रदान करते हैं। यह एक्सेस एक साल में चार बार उपलब्ध है। 

नोट: Vi के सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लांस के बारे में यहाँ क्लिक करके जानें!