अगर आप एक नही जगह पर Reliance Jio, Airtel, Vi और BSNL के कुछ धांसू रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हम आपको इन सभी प्लांस के बारे में एक ही जगह बताने वाले हैं। यहाँ आप इन कंपनियों के कुछ सबसे बेहतरीन प्लांस को देख सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर Airtel, Reliance Jio, Vi और BSNL आपको कौन से और किस कीमत में प्लांस पेश करते हैं, जो आपके लिए एक आदर्श प्लान के तौर पर देखे जा सकते हैं।
Reliance Jio अपने 149 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) को 20 दिनों वैलिडिटी (Validity) ऑफर करता है। इस प्लान (Plan) के साथ, यूजर्स को सभी Jio ऐप्स के साथ कुल 20GB डेटा भी मिलता है। इस्कया मतलब है कि इस प्लान (Plan) में आपको डेली 1GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और 100 SMS भी ऑफर किये जाते हैं।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!
Reliance Jio अपने 179 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। इस प्लान (Plan) के बाकी बेनिफिट्स पूरी तरह से 149 रुपये वाले प्लान (Plan) के समान हैं। यहां भी यूजर्स को सभी Jio ऐप्स के साथ 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और 100 SMS डेली भी मिलते हैं।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का 209 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) ऑफर करता है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में भी आपको 1GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान (Plan) के साथ, यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling), 100 SMS डेली भी ऑफर किये जा रहे हैं। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको सभी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी बाकी प्लांस (Plans) की तरह ही मिलता है।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!
Jio के पास इस श्रेणी में 4 रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) हैं। इसका मतलब है कि Jio 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ Airtel से ज्यादा प्लान (Plan) ऑफर करता है। अगर पहले प्लान (Plan) की चर्चा की जाए तो यह Jio का 666 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है, इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 1.5GB डेली डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और डेली 100 फ्री एसएमएस (SMS) मिलते हैं। अतिरिक्त लाभों में Jio TV, JioCinema, Jio Security और JioCloud की मुफ्त सदस्यता शामिल है।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!
Jio के अगले प्लान (Plan) की चर्चा करें तो यह 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला 719 रुपये वाला प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) में आपको सभी कुछ ऊपर वाले प्लान (Plan) की तरह ही मिलता है, हालांकि इसमें आपको डेटा (Data) के तौर पर 1.5GB के मुकाबले 2GB डेली डेली डेटा (Data) मिलता है, बाकी लाभ जैसे कि हमने आपको बताया है कि ऊपर वाले प्लान (Plan) के स समान ही हैं।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!
इस श्रेणी में Jio का अगला प्लान (Plan) 1,066 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान (Plan) है, इस प्लान (Plan) में भी आपको 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है, हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको 5GB एक्स्ट्रा डेटा (Data) के साथ डेली 2GB डेटा (Data) मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान (Plan) में 1 साल के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के अलावा सभी अन्य लाभ पिछले दो प्लांस (Plans) की तरह ही मिलते हैं।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!
इस लिस्ट में अगर हम Jio के आखिरी प्लान (Plan) की चर्चा करें तो इस लिस्ट में 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 1,199 रुपये में आता है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data) मिलता है, जिसमें अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) और रोजाना 100 फ्री एसएमएस (SMS) शामिल हैं। अन्य लाभों में Jio TV, JioCinema, Jio Security और JioCloud की मुफ्त सदस्यता शामिल है।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!
एयरटेल (Airtel) का यह प्लान Rs 2,999 में 365 दिन की वैधता ऑफर कर रहा है। इस तरह दिन का खर्च 8.2 रूपये बैठता है। प्लान में हर दिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और हर दिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके साथ ही ग्राहक, डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन (Prime Video Mobile Edition), फ्री हैलोट्यून, विंक म्यूज़िक आदि सेवाओं का फ्री लाभ उठा सकते हैं।
नोट: Airtel के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
एयरटेल (Airtel) के पास तीन 84 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लान (Plan) हैं। इन प्लान्स की शुरुआत 455 रुपये से होती है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यूजर्स को 6GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 900 फ्री एसएमएस (SMS) मिलते हैं। हालांकि इतना ही नहीं, इस प्लान (Plan) में यूजर्स को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल, 3 महीने का अपोलो 27/7 सर्कल, शॉ अकादमी के साथ मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स और मुफ्त विंक म्यूजिक शामिल हैं।
नोट: Airtel के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
एयरटेल (Airtel) का 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला अगला प्लान (Plan) 719 रुपये का है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और रोजाना 100 फ्री एसएमएस (SMS) की सुविधा मिलती है। इस प्लान (Plan) के अन्य लाभों में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल, 3 महीने का अपोलो 27/7 सर्कल, शॉ अकादमी में मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक की मुफ्त पहुंच शामिल है।
नोट: Airtel के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
अगर एयरटेल (Airtel) के अगले प्लान (Plan) की चर्चा की जाए तो यह 839 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 100 फ्री एसएमएस (SMS) डेली मिलेंगे। इसके साथ ग्राहकों को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन पर 30 दिनों का फ्री ट्रायल, 3 महीने का अपोलो 27/7 सर्कल, शॉ एकेडमी में मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, हेलोट्यून्स की मुफ्त एक्सेस और विंक म्यूजिक की मुफ्त सुविधा मिलेगी।
वोडाफोन आइडिया (Vi) की बात करें तो कंपनी Rs 539 में 56 दिन की वैधता के लिए हर रोज़ 2GB डाटा ऑफर कर रही है। इस तरह प्लान में कुल 112GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा, आप अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100SMS का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और Vi Movies & TV Classic का मुफ्त एक्सेस का फ्री एक्सेस मिलता है।
Vodafone Idea 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 3 रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) पेश करता है। इन प्लान (Plan) की शुरुआत 459 रुपये से होती है। 459 रुपये में 6GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 1000 फ्री एसएमएस (SMS) मिलते हैं। अतिरिक्त लाभों में वीआई (Vi) मूवीज और टीवी का एक्सेस शामिल है।
वीआई (Vi) का एक और 84 दिन का प्लान (Plan) 719 रुपये में मिलेगा। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में रोजाना 1.5GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 1000 फ्री एसएमएस (SMS) मिलते हैं। ग्राहकों को वीआई (Vi) मूवीज और टीवी का बेसिक एक्सेस भी मिलेगा। इस प्लान (Plan) के साथ आपको वीकेंड डेटा (Data) रोलओवर के अलावा ऑल नाइट बिंज का एक्सेस मिलता है। यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) प्रति माह 2GB तक बैकअप डेटा (Data) भी प्रदान करता है।
एक अन्य प्लान (Plan) की चर्चा की जाए तो यह 839 रुपये वाला प्लान (Plan) है, इस वीआई (Vi) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 2GB डेली डेटा (Data) के साथ-साथ अन्य सभी लाभ जैसे 719 रुपये प्रदान करता है, इस प्लान (Plan) में भी आपको मिलते हैं, इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) भी पिछले प्लान (Plan) की तरह ही 84 दिनों की है।
बीएसएनएल (BSNL) 797 रुपये के प्लान (Plan) में 395 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। लॉन्च ऑफर के एक हिस्से के रूप में, टेलीकॉम ऑपरेटर ने अतिरिक्त 30 दिनों की वैलिडिटी की भी घोषणा अपने यूजर्स के लिए कर दी है। हालांकि यहाँ इस प्लान (Plan) के इस लाभ को समझना बेहद ही जरूरी है। असल में उपयोगकर्ता अतिरिक्त वैलिडिटी तभी प्राप्त कर पाएंगे जब वे 12 जून, 2022 तक इस प्लान (Plan) को अपने लिए एक विकल्प के रूप में चुनेंगे।
नोट: BSNL के रिचार्ज प्लांस की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
यहाँ आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि आपको जो भी लाभ इस प्लान (Plan) के साथ दिए जाने वाले हैं, वह आपको मात्र पहले 60 दिनों के लिए ही मिलने वाले हैं। 60वें दिन के बाद, उपयोगकर्ताओं को कॉल करने या इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए या तो टॉकटाइम या डेटा प्लान (Plan) का अलग से कोई ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा भी कह सकते है कि आपको अलग से एक प्लान (Plan) लेने की जरूरत होने वाली है। इसी कारण हम कह रहे थे कि इस प्लान (Plan) को अपने डिवाइस को चालू मात्र रखने के लिए यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
जहां तक बेनिफिट्स का सवाल है, बीएसएनएल (BSNL) के 797 रुपये के प्लान (Plan) में पहले 60 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS भी डेली दिए जा रहे हैं। हालांकि 60वें दिन के बाद डेटा स्पीड घटकर 80Kbps रह जाने वाली है। यहाँ आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि यह प्लान हमने कंपनी की वेबसाइट पर चेक किया है, यह सभी BSNL सर्कलों में उपलब्ध नहीं है!
नोट: BSNL के रिचार्ज प्लांस की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
शुरुआत करें बीएसएनएल (BSNL) के Rs 49 वाले प्लान (Rs 49 Plan) से तो इस प्लान की वैधता 24 दिनों की है और यह 2GB हाई स्पीड इंटरनेट (High speed internet) के साथ आता है। कॉलिंग (calling) के लिए इस रिचार्ज प्लान (recharge plan) में कुल 100 फ्री मिनट दिए जा रहे हैं जिसे आप पूरी अवधि तक उपयोग कर सकते हैं।
नोट: BSNL के रिचार्ज प्लांस की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
अब बात करें BSNL के Rs 99 वाले प्लान की तो इसमें 22 दिनों की अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) का लाभ मिलता है। यह एक वॉयस रिचार्ज (voice recharge) है इसलिए इसमें कोई डाटा बेनिफ़िट (data benefit) शामिल नहीं है।
नोट: BSNL के रिचार्ज प्लांस की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
अब बात करने Rs 118 के रिचार्ज (recharge) की तो यह रिचार्ज (recharge) 26 दिनों की वैधता (validity) के साथ आता है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और हर रोज़ 0,5GB डाटा का लाभ मिलता है।
नोट: BSNL के रिचार्ज प्लांस की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
कंपनी एक और वॉइस वाउचर (voice voucher) ऑफर करती है जिसकी कीमत Rs 135 है। इस रिचार्ज प्लान (recharge plan) की अवधि 24 दिन है लेकिन इसमें आपको कुल 1,440 फ्री मिनट मिलते हैं। Rs 99 के प्लान की तरह इसमें भी कोई डाटा बेनिफ़िट नहीं मिलता है।
नोट: BSNL के रिचार्ज प्लांस की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
बीएसएनएल (BSNL) Rs 100 से कम में 6 डाटा वाउचर (data voucher) ऑफर करता है। ये वाउचर (voucher) Rs 19, Rs 56, Rs 75, Rs 94, Rs 97, और Rs 98 की कीमत में आते हैं। Rs 19 में यूजर्स को 2GB डाटा और 1 दिन की सर्विस वैधता मिलती है। अगर आप अधिक डाटा चाहते हैं तो Rs 56 का रिचार्ज (recharge) कर सकते हैं जिसमें 10GB डाटा मिलता है और इसके साथ 10 दिनों के लिए फ्री ज़िंग सब्स्क्रिप्शन मिलता है।
नोट: BSNL के रिचार्ज प्लांस की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
अब बात करें Rs 75 वाले वाउचर (voucher) की तो इसकी सर्विस वैधता 50 दिनों की है और प्लान में 2GB डाटा और 100 मिनट फ्री वॉयस कॉलिंग और 50 दिनों के लिए फ्री PRBT बेनिफ़िट मिलता है।
Rs 94 वाले वाउचर में बीएसएनएल (BSNL) 3GB डाटा मिलता है जिसे यूजर्स को 75 दिन में उपयोग करना होगा और साथ ही 100 मिनट फ्री वॉयस कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान में 60 दिनों के लिए PRBT का बेनिफ़िट मिल रहा है।
नोट: BSNL के रिचार्ज प्लांस की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!
Rs 97 के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और लोकधुन का लाभ मिल रहा है और इसकी वैधता 18 दिन है।
आखिर में बात करें Rs 98 के प्लान की तो इसमें प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है लेकिन इसमें कोई अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है। प्लान फ्री Eros Now ओवर-द-टॉप (OTT) सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है। इसकी वैधता 22 दिन की है।
नोट: BSNL के रिचार्ज प्लांस की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!