नेक्सस 6P को मिली सफलता के बाद, हुवावे अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लाया है, जिसका नाम है हुवावे P9. यह हुवावे हा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. एक बढ़िया फ्लेैगशिप स्मार्टफोन में आप जिस प्रकार के फीचर्स होने की उम्मीद करते है, वह सारी उम्मीद पर खऱा उतरा है ये स्मार्टफोन. इसका कैमरा और डिझाईन भी बहूत आकर्षक और बढ़िया है. आइये फिर जानते है, इसके अन्य स्पेक्स के बारे में…
हुवावे P9 स्मार्टफोन में 5.2 इंच की 1080p डिस्प्ले दी गई है, जो JDI पैनल के साथ आती है और इसकी पिक्सेल डेनसिटी 424ppi है. इसका डिस्प्ले बहूत ही बढ़िया है और इसेक व्ह्यूविंग एंगल्स भी काफी अच्छे है.
इस डिस्प्ले में इस्तेमाल किए हुए अॅरोस्पेस क्लास एल्युमिनियम वजह से ये दिखने में बहूत ही बढ़िया स्मार्टफोन है. और इसकी वजह से यह डिवाइस काफी हल्का और मजबूत है.
इसके एजेस में दिए हुए एल्युमिनियम चेसिस के वजह से यह स्मार्टफोन पकड़ने में अच्छा ग्रीप मिलता है और ज्यादा समय तक इस हाथ में पकड़ना आसान हो जाता है. केवल 6.95mm का इस स्मार्टफोन काफी छोटा और अच्छा है.
इस डिवाइस के पोर्ट्स और स्पीकर ग्रील बहूत बढ़िया और प्रीमियम दिखते है. हुवावे ने इस स्मार्टफोन के डिझाईन को ज्यादा महत्त्व दिया है, जो इसे अब तक का सबसे बढ़िया और प्रिमियम फोन बनाता है.