पिछली लगभग दो तिमाही से, हुवावे का पहला और सबसे अधिक फोकस हॉनर सीरीज़ की ओर ही ज्यादा रहा है, पर कंपनी ने अब इसमें कुछ बदलाव किया है. और इसी के चलते उसनें बैंकॉक ने हुए अपने एक इवेंट में हुवावे P8, P8 लाइट, P8 मैक्स तीन नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. ये सभी स्मार्टफोंस या इनमें से लगभग दो तो भारत में भी अपना रुख करेंगे, यह भारत में इस साल की तीसरी तिमाही में यहाँ लॉन्च किये जा सकते हैं. यहाँ आप इन तीन में से एक स्मार्टफ़ोन हुवावे P8 के बारे में जान सकते हैं... अगली स्लाइड्स में आप इस स्मार्टफोन को काफी करीब से जान सकते हैं.
हुवावे P8 लाइट का सिल्वर रंग में आया वर्ज़न हुबहू इस स्मार्टफ़ोन की तरह लगता है या यह भी कह सकते हैं कि यह उसकी तरह लगता है, पर यह उसकी भाँती प्रीमियम नहीं है. इस स्मार्टफ़ोन में प्लास्टिक के साथ ब्रशड मेटल का इस्तेमाल किया गया है, यह मोटा भी है पर हुवावे P8 से हल्का है.
इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720p की डिस्प्ले आपको मिल रही है, जो आपको बढ़िया व्युविंग एंगल्स प्रदान करती है. यह इसे उतनी भी अच्छी नहीं कहा जा सकता, जितनी बाज़ार में आजकल मिल रही हैं.
इस स्मार्टफ़ोन में एक 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा है.
इसके साथ ही इसमें आपको एक 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है.
हुवावे का यह स्मार्टफ़ोन P8 लाइट 1.2GHz किरिन 620 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0.2 के साथ EMUI 3.0 पर चलता है, बिलकुल अपने फ्लैगशिप भाई बहनों की तरह.
यह काफी मोटा दिखता है. इसके साथ ही आपको बता दें की इस स्मार्टफ़ोन में लिथियम आयन बैटरी भी है. अगर इसकी क्षमता पर गौर करें तो यह 2200mAh क्षमता से लैस है.
यहाँ इसकी हम कुछ और तस्वीरें आपके लिए लायें हैं.
यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक और सिल्वर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा.
इसकी सिल्वर फिनिश बहुत बढ़िया है अगर इसकी तुलना इसके प्रतिद्वंदियों से करें तो.
यह स्मार्टफ़ोन श्याओमी Mi4i और आसुस ज़ेनफोन से टक्कर लेने का दम ख़म रखता है पर हुवावे को चाहिए कि वह इसकी कीमत सही रखे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास तक यह स्मार्टफ़ोन पहुंचा सके, और यही इसकी कामयाबी का सिम्बल हो सकता है.