एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

द्वारा Team Digit | अपडेटेड May 25 2015
एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

एचटीसी के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में कंपनी के डिजाईन एलिमेंट को बढ़िया तरीके से कैरी किया जाता रहा है और शायद किया जाता रहेगा. पर इसकी पीढ़ी के पिछले स्मार्टफोंस की तरह यह भी यूनिक नहीं है. इसमें सबसे अधिक आकर्षित करने वाली बात यह है कि इसमें मीडियाटेक हेलिओ X10 प्रोसेसर है जो डिवाइस को शक्ति प्रदान करता है. इस मीडिया टेक प्रोसेसर से हम पहली दफा वास्ता पड़ा है और इसकी पूरी पड़ताल करने से पहले हम यहाँ आपके लिए एचटीसी वन M9+ के बारे में और उसकी स्पेक्स के बारे में कुछ लायें... आगे की स्लाइड्स में आप इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ जान सकते हैं.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इसकी मेटालिक शाइन कुछ अन्य डिवाइसेस के जैसी ही है, एप्पल का आईफ़ोन भी इस लिस्ट में हैं. हाँ, ये सही है कि यह स्मार्टफोंस अपनी पीढ़ी के ही स्मार्टफोंस से मेल खाता है.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

एचटीसी बहुत से एंगलों से इसे ड्यूल-टोन डिजाईन का नाम देता है, पर इस साइड से देखने पर यह एचटीसी वन M8 की तरह लगता है. यहाँ आप इसकी ड्यूल-टोन मेटल फिनिश को देख सकते हैं. हाँ यह आपके हाथों से थोड़ा सा फिसलता जरुर है, पर इसमें कोई दोराय नहीं है कि यह आपको एक प्रीमियम लुक और फील देता है.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इसके अन्दर आपको 20 मेगापिक्सेल के साथ 2.1 मेगापिक्सेल का डुओ कैमरा भी मिल रहा है. इसका अल्ट्रापिक्सेल वन M8 के कैमरा से ज्यादा है.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इसके साथ ही आपको इसके फ्रंट में एक 4 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. एचटीसी ने इसे अपने बढ़िया और सीमलेस डिजाईन में बड़ी बखूबी से फिट किया है.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

जैसा की पहले ही कहा जा चुका है, इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक MT6795T ओक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर 2.2GHz (मीडियाटेक हेलिओ X10) के साथ है. इसके साथ ही इसमें आपको 3GB रैम मिल रही है.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2840mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में एचटीसी सेंस 7 चलता है. इसके साथ ही इसमें एंड्राइड लोलिपॉप 5.0.2 भी है.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इसके साथ साथ एचटीसी ने इस स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल किया है. यह सैमसंग का होम बटन जैसा प्रतीत होता है. यहाँ यह सेंसर इसकी बॉडी का ही एक पार्ट लग रहा है.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इस स्मार्टफ़ोन में 32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इस स्मार्टफ़ोन का वजन मात्र 168 ग्राम है, इसके साथ ही यह काफी हैवी मालूम पड़ता है. यह 9.6mm पतला है इसके साथ ही इसकी बैक घुमावदार है.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5.2-इंच की QHD सुपर LCD3 डिस्प्ले मिल रही है. इसका मतलब यह है कि यह सबसे बैलेंस्ड 2K डिस्प्ले है.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

हाँ, यह स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट करता है, क्या आप इसके लिए तैयार हैं?

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इसके बाई ओर नैनो सिम स्लॉट हैं, जबकि इसमें एसडी कार्ड स्लॉट दाई ओर है, इसके साथ ही यहाँ वॉल्यूम रॉकर भी हैं.

एचटीसी वन M9+: तस्वीरों में

इसमें कोई दोराय नहीं है कि लुक्स के मामले में यह काफी बढ़िया और आकर्षक स्मार्टफ़ोन है, पर जैसा कि हमने पहले कहा है कि हम इसकी परफॉरमेंस से ज्यादा प्रभावित हैं, और हमारा झुकाव भी इसी ओर है. इसका रिव्यु जल्द ही आपके सामने रख दिया जाएगा.