HTC ने हाल ही अपना एप्पल को टक्कर देने वाले स्मार्टफ़ोन उससे आधी कीमत में लॉन्च किया है. HTC का वन A9 स्मार्टफ़ोन अपने आप में खासियतों से भरा पड़ा है. इसके साथ ही बता दें कि यह एंड्राइड मार्शमैलो 6.0 पर चलता है. आइये जानते हैं और ख़ास ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन में... आगे की स्लाइड्स में आप इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जान पाएंगे...
इससे पहले की इस स्मार्टफोन के बारे में जानना शुरू करें आइये एक नज़र डाल लेते हैं इसके स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 5-इंच 1080p
प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 617
रैम: 3GB
कैमरा: 13MP, 4MP अल्ट्रापिक्सेल
बैटरी: 2150mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो वाकई बढ़िया कही जा सकती है. इसके रंग भी काफी बढ़िया दिख रहे हैं. कहा जा सकता है कि पहले के HTC फोंस की तरह ही बढ़िया डिस्प्ले के साथ बाज़ार में आया है.
फ़ोन के फ्रंट में आपको 4MP का अल्ट्रापिक्सेल कैमरा मिल जाएगा, जो आप यहाँ भी देख सकते हैं.
अगर स्मार्टफ़ोन के नेविगेशन बटन्स पर ध्यान दें तो यह स्क्रीन के ऊपर ही आपको दिखाई दे जायेंगे इसके लिए कंपनी ने स्क्रीन के नीचे जगह नहीं तलाश की है. इसके साथ ही डिस्प्ले के नीचे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जायेगा.
फ़ोन एल्युमीनियम की यूनीबॉडी से बना है. और हाथ में लेने पर काफी बढ़िया फील देता है साथ ही आपके हाथों में यह अच्छी तरह से फिट भी हो जाता है. फ़ोन के राईट साइड में आपको पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं.
फ़ोन के लेफ्ट साइड में आप इसके सिम स्लॉट्स और माइक्रोएसडी स्लॉट को देख सकते हैं.
फ़ोन एंड्राइड 6.0 पर काम करता है. यह एंड्राइड का नया वर्ज़न है जो अभी तक कुछ ही फोंस में आया है.
फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो तो है लेकिन इसमें जो कमी कंपनी ने छोड़ दी है या यूँ कहें कि उससे छूट गई है वह है इसमें USB टाइप-C का न होना.
अगर फ़ोन के रियर पर चले और वहां दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में बढ़िया फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का शानदार कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसके साथ ही इसमें OIS भी है.