हाल ही में पेश हुआ HP Spectre 13 दुनिया का अब तक का सबसे पतला लैपटॉप है. हालाँकि ये अपने आप में एक बहुत ही खास बात है. बता दें कि, ये लैपटॉप सिर्फ दिखता ही अच्छा नहीं है बल्कि इसका प्रदर्शन भी बहुत ही बढ़िया है. चलिए HP Spectre 13 लैपटॉप को तस्वीरों में देखते हैं.
HP Spectre 13 लैपटॉप 10.4mm थिन है, जिसकी वजह से यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है. इसके अन्य स्पेक्स भी बहुत ही बेहतर हैं.
प्रोसेसर: इंटेल कोर i5/i7
डिस्प्ले: 13.3-इंच, 1080p
रैम: 8GB
स्टोरेज: 256GB/512GB PCIe SSD
वजन: 1.1kg
HP Spectre 13 लैपटॉप में कंपनी ने 13.3-इंच की IPS डिस्प्ले दी है. यह ब्राइट है. यह गोरिला ग्लास से लैस है.
कई HP लैपटॉप की तरह ही HP Spectre 13 लैपटॉप में भी Bang और Olufsen द्वारा बनाया गया ऑडियो सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसमें बैकलिट कीबोर्ड मौजूद है. सभी की गोल्ड फिनिश के साथ मौजूद है.
इस लैपटॉप में सभी I/O पोर्ट पीछे की तरफ दिए गए हैं. इसमें तीन USB 3.0 टाइप-C पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनमें से एक इस डिवाइस को पॉवर देने का काम करता है. इसके अन्य दो USB 3.0 पोर्ट्स थंडरबोल्ट 3 स्टैण्डर्ड के साथ आते है. इसमें माइक और हेडफ़ोन जैक भी मौजूद है.
यह पूरा लैपटॉप एलुमिनियम और कार्बन फाइबर से बना है. लैपटॉप के रियर को ब्रोंज फिनिश दी गई है, हालाँकि लैपटॉप को सामने से मैट ब्लैक फिनिश दी गई है.
HP ने इसके लिए एक लैपटॉप हिंग भी बनाया है. इसका डिज़ाइन रिंग जैसा है. इसे कंपनी ने ‘पिस्टन हिंग’ का नाम दिया है.
कंपनी का ये लैपटॉप बहुत ही स्लिम है और कंपनी ने इसमें इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसेसर दिया है. इसके लिए कंपनी ने एक नया कूलिंग फैन भी बनाया है, जो इस स्लिप लैपटॉप के अन्दर ही मौजूद है.