HP ने भारतीय बाज़ार में अपनी दो नई नोटबुक्स EliteBook Folio और Elite X2 1012 पेश की हैं. EliteBook Folio एक बहुत ही पतली और हलकी बिज़नस नोटबुक है, वहीँ अगर Elite X2 1012 के बारे में बात करें तो यह एक टैबलेट की तरह भी काम करता है. अगर कीमत की बात करें तो HP EliteBook Folio की कीमत Rs. 1,28,000 है, जबकि Elite X2 1012 नोटबुक्स की कीमत Rs. 95,000 से शुरू है. HP EliteBook Folio का वजन 1 kg है. Elite X2 1012 नोटबुक्स एलुमिनियम से बना है, इसकी थिकनेस 8.1mm है. इसका वजन 840 ग्राम है और इसमें एक बिल्ट-इन किकस्टैंड भी दिया गया है. आइये इन तस्वीरों से इन्हें करीब से जानते हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इनकी तस्वीरें देख पाएंगे.