21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Feb 01 2023
21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

लगभग हम सभी ने अपने स्मार्टफोन को खोने की घबराहट को महसूस किया है, भले ही यह केवल एक पल के लिए ही क्यों न हो। यह डर वॉलेट या घर की चाबियों को खो देने से कहीं अधिक है, क्योंकि, आपके स्मार्टफोन की कीमत के अलावा, यह आपके और आपके परिवार के बारे में महत्वपूर्ण और निजी जानकारी भी अपने साथ रखता है। किसी अजनबी के पास इस यह जानकारी पहुंचना काफी डरा देता है। चलिए जानते हैं फोन खो जाने पर क्या करें। 

 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

ढूंढे अपने खोए स्मार्टफोंस 

यदि आप अपने iOS या Android स्मार्टफोन का ट्रैक खो देते हैं, तो Apple और Google दोनों में सॉफ़्टवेयर पैकेज के भाग के रूप में फोन रिट्राइवल तकनीक है जो आपके डिवाइस के अकाउंट के माध्यम से काम करती है।  आपके Android अकाउंट के लिए Google और आपके iPhone के लिए iCloud उपलब्ध हैं। दोनों आपको अपने फोन को लॉक करने और वाइप की अनुमति देते हैं।

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

कैसे ढूंढें अपना खोया एंड्रॉइड फोन 

1. सेटिंग्स पर जाकर सिक्योरिटी पर जाएं। इसके अलावा, आप गूगल पर भी जा सकते हैं जिसके बाद आपको अगले स्टेप पर जाना होगा। 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

2. फाइंड माय डिवाइस पर टैप करें। इसके अलावा, सेटिंग्स पर जाकर सर्च बॉक्स में फाइंड माय डिवाइस टाइप करें। सेटिंग्स आने पर टैप करें। 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

3. फाइंड माय डिवाइस पर के टॉगल को ऑन करें। इसके बाद वेब ऐप या फोन ऐप पर टैप करें। इस तरह आपको पता चलेगा कि आपका फोन मैप पर है या नहीं। 

 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

4. मैप पर डिवाइस की लोकैशन को देखें। 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

चोरी होने या खोने से पहले ही सतर्क रहें 

1. अगर आप अपना स्मार्टफोन वापस नहीं पा सकते हैं, तो संवेदनशील जानकारी को गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए आप इसे मिटा सकते हैं। 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

2. इसके लिए आपके डिवाइस को इंटरनेट कनेक्शन और पर्याप्त बैटरी की आवश्यकता होगी।

 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

Samsung यूजर्स ऐसे पाएं अपना खोया हुआ फोन 

1. सेटिंग्स पर जाकर बायोमेट्रिक और सिक्योरिटी पर जाएं। 

 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

2. फाइंड माय मोबाइल पर टैप करें और टॉगल ऑन कर लें। 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

3. अब यहां सैमसंग अकाउंट की जानकारी डालें या नया अकाउंट बनाएं। 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

4. यहां आपको रीमोट अनलॉक, सेन्ड लास्ट लोकेशन और ऑफलाइन फाइंडिंग विकल्प मिलेंगे, जिनमें से आप चुनाव कर सकते हैं। 

 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

खोया हुआ आईफोन कैसे ढूंढें 

1. Apple के पास फाइंड माई आईफोन नाम का एक ऐप है जो आपको खोए हुए आईफोन को खोजने में मदद करने के काम आता है। ऐप हर iOS डिवाइस पर साथ आता है और आसानी से ढूंढने और मैनेज करने के लिए आपके लापता डिवाइस को मैप पर दिखा सकता है। 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

2. सेटिंग्स पर जाकर एप्पल ID को चुनें। 

 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

3. फाइंड माय पर जाकर फाइंड माय आईफोन पर जाएं और टॉगल को ऑन कर दें। 

 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

4. फाइंड माय नेटवर्क का टॉगल ऑन करने के बाद सेन्ड लास्ट लोकैशन को ऑन करें। 

 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

5. फाइंड माय ऐप को खोलें। 

 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

6. नीचे दिए गए टैब से डिवाइसेज को चुने। 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

7. आप अपने डिवाइस को ढूंढने के लिए साउन्ड प्ले कर सकते हैं या डिवाइस की डायरेक्शंस पा सकते हैं जिससे आप डिवाइस को ढूंढ सकते हैं। इसके आलवा, आप इसे रीमोटली वाइप भी कर सकते हैं।  

 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

अपने खोए हुए आम सेल-फोन को ऐसे ढूंढें 

अपने सेल फोन पर कॉल करें। रिंग या वाइब्रेशन को सुनें और इसे ढूंढने की कोशिश करें। अगर आपका फोन किसी को मिल गया है तो वो कॉल का जवाब देकर आपका फोन आपको लौटा सकता है। 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

अगर आपको लगता है आपका फोन चोरी हो गया है तो अपने नंबर पर कॉन्टेक्ट इन्फो और रिवार्ड ऑफर लिख कर मैसेज कर सकते हैं। अपनी निजी जानकारी साझा न करें। 

21 आसान तरीके जिन्हें अपनाकर झट से मिल जाएगा आपका खोया हुआ फोन

अपने सर्विस प्रोवाइडर को अलर्ट करें। अगर वो GPS लोकेशन से फोन ढूंढ सकते हैं तो आपका फोन मिल सकता है और अगर ऐसा मुमकिन नहीं है तो आप सर्विस प्रोवाइडर के जरिए सिम बंद करवा सकते हैं।