हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jan 29 2016
हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

हॉनर ने भारत में हाल ही अपने दो नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोंस हॉनर 5X और हॉनर होली 2 प्लस हैं. हालाँकि हॉनर 5X को इससे पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका था, लेकिन हॉनर होली 2 प्लस पहली बार ही लॉन्च किया गया है. इसे पहली बार ही लॉन्च किया गया है वो भी भारत में. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,499 है. और यह कुछ शानदार और आकर्षक फीचर्स से लैस है. आइये जानते हैं हॉनर के होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन के बारे में बहुत करीब से...

हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

आइये जानते हैं इन स्मार्टफ़ोन के शानदार फीचर्स के बारे में...

डिस्प्ले: 5-इंच, 720p

प्रोसेसर: मीडियाटेक 6735P

रैम: 2GB

स्टोरेज: 16GB

कैमरा: 13MP, 5MP

बैटरी: 4000mAh

हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की 720p डिस्प्ले दी गई है. जिसके कलर सेचुरेशन काफी बढ़िया हैं. साथ ही इसके व्युविंग एंगल भी अपने आप में बढ़िया कहे जा सकते हैं. एक बजट स्मार्टफ़ोन होने के नाते इसमें शानदार डिस्प्ले मौजूद है.

हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

फ़ोन के डिजाईन भी काफी ख़ास है. यह काफी कुछ हॉनर के होली स्मार्टफ़ोन से मिलता जुलता है. आप इस तस्वीर में इस स्मार्टफ़ोन के शानदार डिजाईन को देख सकते हैं.

हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

यह स्मार्टफ़ोन प्लास्टिक से बना है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में हॉनर ने साइड्स में मेटल फिनिश दिया है. आप यहाँ देख सकते हैं. 

हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

अगर इस स्मार्टफ़ोन की परफॉरमेंस की बात करें तो इसके लिए स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz का मीडियाटेक 6735P प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम भी मौजूद है. इन स्पेक्स को देखते हुए एक बजट स्मार्टफ़ोन होने के नाते इस स्मार्टफ़ोन को बढ़िया कहा जा सकता है.

हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. आप यहाँ इसके कैमरा के साथ LED फ़्लैश को भी देख सकते हैं. 

हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

स्मार्टफ़ोन में 4000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है जो कंपनी के अनुसार लगभग 2 दिन तक आसानी से चलती है.

हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

फ़ोन में जैसा कि आप यहाँ देख रहे हैं ड्यूल-सिम स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद हैं.

हॉनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक

कुलमिलाकर अगर देखें तो यह एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है.