हॉनर 6 प्लस वाकई एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन था जिसने हमारे कैमरा टेस्ट में आईफ़ोन 6 के कैमरा भी मात दे दी थी. इसके साथ ही अब हॉनर ने एक ऐसा अनोखा कैमरा स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है जो आज से पहले हमने कभी देखा नहीं था. इसने यह कैमरा अपने हॉनर 7i में लगाया है. यह ओप्पो N1 के घुमने वाले कैमरा की याद दिलाता है. आइये नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के कुछ शानदार फीचर्स पर:
इससे पहले कि हम इसके बारे में बारीकी से जानना शुरू करें आइये एक नज़र डाल लेते हैं, इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कुछ कुछ मौलिक स्पेक्स पर:
प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616
रैम: 2/3GB
डिस्प्ले: 5.2-इंच 1080p
स्टोरेज: 16/32GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल सोनी सेंसर
बैटरी: 3000mAh
स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा इसके बैक में f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है, जो आगे की ओर घूम कर फ्रंट कैमरा भी बन जाता है. साथ ही बता दें कि इसमें 28mm वाइड-एंगल लेंस हैं.
इसके कैमरा 180 डिग्री पर घूम सकता है, बता दें कि यह ओप्पो के N1 से काफी मेल खाता है.
इसके लेफ्ट एज पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, फ़ोन की सुरक्षा के अलावा आप इस बटन को तस्वीर क्लिक करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तस्वीर में आप इसे देख सकते हैं.
स्मार्टफ़ोन में मेटल का फ्रेम दिया गया है, जो हॉनर के अनुसार काफी मज़बूत और शानदार हैं. हॉनर ने कहा है कि फ़ोन को कई कड़े प्रोसेस से गुजार कर बनाया गया है.
इन सबके अलावा, स्मार्टफ़ोन पिछले हॉनर फोंस की तरह ही लगता है, जैसे हॉनर 7, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है.
एक ख़ास बात इस स्मार्टफ़ोन की यह है कि इस स्मार्टफ़ोन में नया स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर दिया गया है. जैसा कि यह स्मार्टफ़ोन एक नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है, इसलिए इसकी परफॉरमेंस को अभी जांच करना बाकी है.
और हॉनर वेबसाइट के माध्यम से चीन की मार्केटिंग मेटेरिअल को देखे जाने के दौरान हमने पाया है कि गूगल ट्रांसलेट पर और काम किये जानें की जरुरत है.