हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

द्वारा Prasid Banerjee | अपडेटेड May 10 2015
हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

हॉनर 4सी और हॉनर बी हुवावे की ओर से भारत में लॉन्च किये गए दो नए और हाई-एंड स्मार्टफोंस है. हालाँकि हॉनर बी कंपनी के पुराने हॉनर होली का अपग्रेड वर्ज़न लगता है, जबकि हॉनर 4सी हॉनर एक्स का छोटा वर्ज़न है. ये दोनों ही डिवाइस भारत में बजट सेगमेंट में खरे उतरते हैं, जो आजकल की बात करें तो सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा वाला और सबसे प्रिय सेगमेंट बनता जा रहा है. यहाँ हम आपके लिए लायें इन दोनों स्मार्टफोंस का फर्स्ट इम्प्रैशन.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

चलिए शुरुआत करते हैं हॉनर 4सी से जो कि इ दोनों स्मार्टफोंस में से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है, और ज्यादा बढ़िया कम करने वाला स्मार्टफ़ोन है.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

बनावट

अगर आप इस स्मार्टफ़ोन पर किया गया हमारा रिव्यु पढेंगे तो आप इस स्मार्टफ़ोन को और ज्यादा बढ़िया तरीके से जान पाएंगे या कहा जा सकता है कि आपको इसके बाद इस स्मार्टफ़ोन को समझने में काफी मदद मिलेगी. और इसके डिजाईन के बारे में भी आप बड़ी अच्छी प्रकार से जन पाएंगे. इस स्मार्टफ़ोन के बैक पैनल में टेक्सचर फ़िनिश इसके बैक को एक कोमल कपड़े जैसा फील देती है, जो देखने में काफी अच्छी लग रही है.  इसके साथ ही इसके बैक में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है जो देखने में काफी हद तक हॉनर 6 प्लस की तरह लगता है. 

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

रियर कैमरा

जैसे की मैंने पहले ही कहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है, जो की हॉनर 4एक्स के जैसे ही परफॉर्म करता है. और अगर आपको इसका कैमरा पसंद आया है तो आपको हॉनर 4सी का कैमरा भी पसंद आयेगा. 

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

फ्रंट कैमरा

इस स्मार्टफ़ोन में एक 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है जो आजकल के स्मार्टफोंस में आ रहे कैमरा को देखते हुए थोड़ा कम लगता है. हॉनर 4सी के इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा और परफॉरमेंस के बारे में हम आपको इसके फुल रिव्यु के बाद ही बता पाएंगे. किसी भी स्मार्टफ़ोन का फर्स्ट इम्प्रैशन उस स्मार्टफ़ोन की सारी खूबियों और खामियों के बारे में नहीं कहा जा सकता.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

प्रोसेसर

हॉनर 4सी और हॉनर 4एक्स की बात करें तो दोनों में केवल प्रोसेसर और डिस्प्ले का ही फर्क है. इस डिवाइस में 1.2GHz ओक्टा-कोर किरिन 620 प्रोसेसर है. जो हुवावे का अपना इन-हाउस चिपसेट है जो आपको एक बढ़िया परफॉरमेंस का वादा करता है. पर चलिए हम इसके बारे में बात में पूरी तरह से चर्चा करेंगे. 

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

डिस्प्ले

हॉनर 4सी हॉनर 4एक्स का छोटा वर्ज़न लगता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो काफी बढ़िया लगता है. पर इसके ऊपर फिंगरप्रिंट्स जल्दी आ जाते हैं, जैसा हम यहाँ इस इमेज में देख रहे हैं.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

बैटरी

अपनी 2500mAh की बैटरी के साथ यह काफी अच्छा कम करता है, हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन में हॉनर 4 एक्स की तरह एक बढ़िया और काफी समय तक चलने वाली बैटरी नहीं है, और ऐसा हम इससे एक्स्पेक्ट भी नहीं कर रहे थे. हुवावे का कहना है कि इसका किरिन 620 चिपसेट बैटरी बचाने में काफी कारगर है, पर हमें पहले इसकी जांच करनी होगी तभी हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

हॉनर बी

चलिए अब हम हॉनर बी के तरफ रूख करते हैं. जो एक बढ़िया बजट स्मार्टफ़ोन लगता है, जो कि कंपनी के पहले आये हॉनर होली की जगह ले सकने में सक्षम है.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

बनावट

इसका बैक पहले हॉनर 4सी और 4एक्स से काफी मेल खाता है, पर उनकी तरह इसका फील प्रीमियम बिलकुल नहीं लगता. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन श्याओमी के रेडमी 2 की तरह भी नहीं लगता.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

रियर कैमरा

इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है, जो कि अगर बजट स्मार्टफोंस की बात करें तो काफी अच्छा है. चलिए अब हम आशा करते हैं कि इस कैमरा सपने प्रतिद्वंदियों की तरह की का करता हो.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

फ्रंट कैमरा

इस स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

परफॉरमेंस

हॉनर बी 1.2GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर है, जो इसका एक डाउनफॉल कहा जा सकता है. और इस प्रोसेसर से रेडमी 2, लेनोवो ए6000 और मोटो ई 4G की तरह परफॉरमेंस नहीं देता है, और ऐसा इससे हम एक्सपेक्ट भी नही कर सकते.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

बैटरी

इस स्मार्टफ़ोन में 1730mAh की बैटरी है. जो कि इस स्मार्टफ़ोन के लिए बढ़िया कही जा सकती है, पर अगर आप एक रियल पॉवर यूज़र हैं तो यह आपके लिए काफी नहीं है. तो कहना आसान है कि इस स्मार्टफ़ोन को एक रेगुलर स्मार्टफ़ोन और पॉवर यूज़र नहीं खरीदेगा.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

डिस्प्ले

इस स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच FWVGA डिस्प्ले है, जो कि बाज़ार में मिल रहे स्मार्टफ़ोन से बढ़िया नहीं कही जा सकती, और न ही यह अपने प्रतिद्वंदियों से टक्कर लेने के लिए काफी है.

हॉनर 4सी और हॉनर बी: तस्वीरों में

हॉनर पॉवर बैंक

अगर आप सोच रहे हैं कि यह एक मी का पॉवर बैंक है तो आप ग़लत हैं. हॉनर में अपना 13,000mAh का पॉवर बैंक भी लॉन्च किया है, जिसे हम हॉनर पॉवर बैंक के बम से जानते हैं. इसकी कीमत लगभग Rs. 1,200 है, और यह एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस लगता है. हालाँकि यह देखने में श्याओमी की तरह लगता है, पर हॉनर में इसे इसके साइड्स से थोड़ा बदला है, जो एक अच्छा डिफरेंस लगता है.