अपने लॉन्च से लगभग 6 महीने पहले ही इस टैबलेट ने ख्याति अर्जित कर ली थी. सभी की नज़रों में आ गया था या एंड्राइड टैबलेट. आज हमें MWC शेंघाई ने इस टैबलेट से रूबरू होने का एक अवसर मिला. आइये एक नज़र डालते हैं नोकिया N1 इस एंड्राइड टैबलेट पर...
मुख्य स्पेक्स:
प्रोसेसर: इंटेल एटम Z3580
रैम: 2GB
स्टोरेज: 32GB
डिस्प्ले: 7.9-इंच 2048x1536p
कैमरा: 8 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल
ओएस: एंड्राइड 5.0.1
अगर इसके लुक और एक अन्य पहलू से देखने का प्रयास करें तो यह टैबलेट श्याओमी के मीपैड की तरह लगता है, जो स्वयं भी आईपैड जैसा दिखने वाला है. वैसे बता दें कि तीनों ही टेबलेट्स को फॉक्सकॉन ने बनाया है. फॉक्सकॉन अभी इस टैबलेट को नोकिया के साथ लाइसेंसिंग डील के माध्यम से चीन और ताईवान में बेच रहा है.
इस स्मार्टफ़ोन में जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं, 7.5-इंच की IPS एलसीडी डिस्प्ले है, जिसकी रेजोल्युशन 2048x1536 पिक्सेल है, और इसका ppi 324 है. डिस्प्ले शार्प है लेकिन हमें ऐसा महसूस हुआ है कि यह कुछ डिम है.
जैसा कि हम आपको बता चुकें हैं कि यह टैबलेट एंड्राइड 5.0.1 पर चलेगा. हालाँकि नोकिया ने इसे अपने जैसा लुक प्रदान करने के लिए Z-लॉन्चर भी लगाया है. बता दें कि यह काफी प्रभावशाली है और एक फ़ोन की जगह यह एक टेबलेट में ज्यादा बढ़िया लग रहा है. UI भी काफी बढ़िया है.
अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें इंटेल एटम 3580 प्रोसेसर होने के कारण इसकी परफॉरमेंस अच्छी हो जाती है. साथ ही इसमें आपको 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है.
टैबलेट में इसे कम्फ़र्टेबल बनाने के लिए बेज़ेल्स हैं. और इसे आप लैंडस्केप के साथ साथ पोर्ट्रेट मोड में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके टॉप बेज़ेल में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है.
टैबलेट के निचली ओर स्टीरियो स्पीकर्स हैं और इनके बीच में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है.
इसके बैक पैनल में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. आप यहाँ इसे देख सकते हैं.
टैबलेट के दाहिनी ओर वॉल्यूम रॉकर बटन्स के साथ साथ पॉवर बटन भी दिया गया है.
जैसा कि हम आपको बता चुकें हैं कि यह मेटल से बना है, लेकिन इएके बावजूद भी यह ज्यादा भारी या कैरी करने में परेशानी लाने वाला नहीं है. इसे आसानी से होल्ड किया जा सकता है. देखने में भी यह टैबलेट काफी शानदार लगता है.