2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Dec 18 2015
2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

इस साल हमने देखा है कि सभी कंपनियों ने जैसे एप्पल, सैमसंग, माइक्रोमैक्स, मोटोरोला, लेनोवो और अन्य ने भारत में अपने शानदार स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. इनमें से ज्यादातर स्मार्टफोंस को अफोर्डेबल सेंगमेंट में लॉन्च किया गया है. ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएं. आइये एक नज़र डालते हैं गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च हुए स्मार्टफोंस के बारे में, गूगल ने इनके बारे में अपनी एक रिपोर्ट भी जारी की है.

2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

यू यूरेका

इस स्मार्टफ़ोन को इस साल 2015 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. यह एक अफोर्डेबल स्मार्टफ़ोन है और गूगल सर्च में यह सबसे ज्यादा सर्च हुआ है. अपने मूल्य को देखते हुए यू यूरेका स्मार्टफ़ोन में सब कुछ है. इस Rs. 10,000 के आसपास आने वाले स्मार्टफ़ोन में 64-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 SoC है. इसके साथ ही इसमें 2GB रैम और 16GB की ओन-बोर्ड स्टोरेज है. अगर इसकी स्क्रीन की बात करें तो इसमें स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 720p IPS डिस्प्ले है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्ट कर रहा है. यह नया स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है, साथ ही इसमें आप 32GB तक मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है, यह न्य स्मार्टफ़ोन स्यानोजेन CM11 पर चलता था जिसे हाल ही में स्यानोजेन CM12 से अपडेट किया गया है. यह नया अपडेट एंड्राइड लोलीपॉप पर आधारित है और ‘ओके वनप्लस’ वॉयस एक्टिवेशन फीचर से लैस है. ज्यादा जानें

2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

एप्पल आईफोन 6S

आईफोन 6S चार रंगों- सिल्वर, गोल्ड, स्पाइस ग्रे और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, कैमरे में लाइव फोटो फीचर भी दिया गया है. इसके जरिए स्टिल फोटोज को वीडियो या जीआईएफ ( तस्वीरों का वो फॉर्मेट,जिसमें मूवमेंट नजर आता है) में तब्दील किया जा सकेगा. इसके अलावा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी है. एप्पल ने आईफोन में A9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. ज्यादा जानें

2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

लेनोवो K3 नोट

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. लेनोवो K3 नोट 4G कनेक्टिविटी से लैस है. साथ ही यह एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 3000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी दी गई है. ज्यादा जानें

2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

लेनोवो A7000

इस स्मार्टफ़ोन को भी इस साल गूगल पर बड़े पैमाने पर सर्च किया गया है. स्मार्टफ़ोन को बढ़िया फीचर्स हैं और यह भी बजट सेगमेंट में आने वाला बढ़िया फ़ोन कहा जा सकता है.

2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

मोटो G

स कीमत में मोटोरोला मोटो जी (थर्ड जनरेशन) एक अच्छा फ़ोन है. ये आसुस  जेनफोन 2, श्याओमी Mi4i, यू यूरेका प्लस और लेनोवो K3 नोट के सामने कहीं नहीं टिकता. ये फ़ोन आपको अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि कम्पनी जिस परफॉरमेंस का दावा कर रही है, वो आपको नहीं मिलने वाली है. इस स्मार्टफ़ोन को भी गूगल पर बड़े पैमाने पर साल 2015 में खोजा गया है. ज्यादा जानें

2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

माइक्रोमैक्स स्लिवर 5

माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफ़ोन में 4.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इसकी डिस्प्ले आपको 720x1280p रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.0.2 पर चलता है. इसके साथ आपको इस स्मार्टफ़ोन में स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट भी मिल रहा है. आपके इसके साथ ही 2GB रैम मिल रही है अगर इस स्मार्टफ़ोन इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो आपको इस स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है. कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफ़ोन की एक बड़ी कमी है, अगर किसी व्यक्ति को अपने स्मार्टफ़ोन में ज्यादा चीजें स्टोर करने की आदत हो तो उसे यह स्मार्टफ़ोन पसंद नहीं आयेगा. ज्यादा जानें

2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

सैमसंग गैलेक्सी J7

इसकी स्क्रीन 5.5-इंच की TFT स्क्रीन है, जिसकी रेजोल्यूशन पिछले से मिलती हुई ही है. इसके अलावा इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसकी बैटरी भी उससे कुछ अलग है इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी है. जो कंपनी के अनुसार 354 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. इसके अलावा एक ख़ास बात और है J7 का जो मॉडल इंडिया में लॉन्च किया गया है, उसमें 1.5GHz ओक्टा-कोर एक्सीनोस 7580 प्रोसेसर दिया गया है. और अगर इसे के चीन में लॉन्च हुए वर्ज़न की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर था.  ज्यादा जानें

2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

मोटोरोला मोटो X प्ले

मोटोरोला मोटो X प्ले में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले (403ppi) दी गई है जो की गोरिला ग्लास 3 से लैस है. इसमें 1.7GHzस्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर (अड्रेनो 405 @ 550 MHz GPU) दिया गया है. इसमें 2 GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन दो अलग अलग इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए है, जो हैं 16GB और 32GB है, जिसे माइक्रो-SDकार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल नेनो-सिम दी गई है. इसका वजन 169ग्राम है. यह 4G को सपोर्ट करता है. यह ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रोUSB और 3.5mm का हेडसेट जैक दिया गया है.  ज्यादा जानें

2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क

कैनवास स्पार्क में 4.7-इंच की QHD डिस्प्ले के साथ 1GB की DDR3 रैम है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल रियर और 2 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.  अगर इसके वज़न की बात करें तो यह मात्र 134 ग्राम है और लगभग 8.5 mm मोटा है. इसके अलावा कैनवास स्पार्क में 2000 mAh की बैटरी के साथ साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही माइक्रोमैक्स ने यह घोषणा की है कि कैनवास स्पार्क में पहले से ही आपको स्नेपडील, सावन, न्यूज़हट, हॉटस्टार, पेटीएम और कुइकर जैसे मोबाइल एप्लीकेशन्स को प्री-लोड किया गया है. ज्यादा जानें

2015 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्मार्टफोंस

लेनोवो A6000

इस स्मार्टफ़ोन को भी साल 2015 में गूगल पर बहुत अधिक मात्रा में सर्च किया गया है. स्मार्टफ़ोन की कीमत और ख़ास फीचर्स के चलते ऐसा हुआ है. क्योंकि यह स्मार्टफ़ोन अपने लॉन्च के पहले और बाद में भी काफी समय तक चर्चा में रहा है.