गूगल ने अपने सैन फ्रांसिस्को में हुए इवेंट के दौरान अपने कुछ शानदार प्रोडक्ट्स को बाज़ार में उतारा है. ये प्रोडक्ट्स अपने आप में बहुत ख़ास हैं आइये जानते हैं इनके बारे में...
स्मार्टफोंस में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4GB की DDR4 रैम दी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन फोंस को आप 32GB और 128GB की स्टोरेज के साथ ले सकते हैं.
अगर हम गूगल पिक्सेल की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले मौजूद है साथ ही बड़े वाले पिक्सेल फ़ोन में 5.5-इंच की 2K रेजोल्यूशन से लैस AMOLED डिस्प्ले दी गई है.
अगर हम 5-इंच वाले पिक्सेल फ़ोन की बात करें तो इसमें 2770mAh क्षमता की बैटरी और बड़े वाले पिक्सेल फ़ोन में 3450mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
इन स्मार्टफोंस से ली गई एक तस्वीर...
इसके अलावा गूगल ने कहा है कि इन स्मार्टफोंस में दिया गया कैमरा सबसे बढ़िया है. इनके कैमरा में आपको DXOMark कैमरा रेटिंग 89 मिल रही है. जो अभी तक की सबसे ज्यादा कैमरा रेटिंग है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इनके कैमरा HDR+ मोड, लार्जर पिक्सेल साइज़ सेंसर और f/2.0, 6-एलिमेंट लेंस से लैस हैं. इसके अलावा इन फ़ोन में आपको एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है.
गूगल ने इन स्मार्टफोंस के साथ ही Daydream VR हेडसेट भी पेश किया है. इसकी कीमत लगभग 79 डॉलर के आसपास है. तो अगर भारतीय कीमत की बात करें तो यह लगभग Rs. 5,250 के आस पास हो जाती है.
यहाँ आप इसकी एक और तस्वीर देख सकते हैं.
ये प्रोडक्ट भी गूगल ने कल पेश किया है.
ये कुछ प्रोडक्ट्स की साथ ली गई तस्वीर.
इसके अलावा गूगल ने एक क्रोमकास्ट अल्ट्रा भी पेश किया है. जो 4K कम्पेटिबिलिटी से लैस है. इसकी कीमत 69 डॉलर है और भारतीय कीमत की अगर बात करें तो भारत में इसकी कीमत Rs. 4,600 के आसपास हो सकती है.