ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Oct 16 2017
ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL लॉन्च हो गए हैं और यह गूगल के सबसे प्रीमियम फोंस हैं. इनमें क्लास लीडिंग फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इनका डिज़ाइन भी इनको काफी प्रीमियम लुक देता है. यह जल्द ही भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध हो जायेंगे. Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए प्री ऑर्डर 26 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. Pixel 2 को 1 नवंबर से भारत में 1000 से ज्यादा रिटेल स्टोर के साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वहीं Pixel 2 XL की बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी.Pixel 2 के 64GB वेरियंट की कीमत 61,000 रुपये होगी,  जबकि 128GB वेरियंट की कीमत 70,000 रुपये होगी. दूसरी ओर, Pixel 2 XL के के 64GB वेरियंट की कीमत 73,000 रुपये होगी, जबकि इस डिवाइस के 128GB वेरियंट की कीमत 82,000 रुपये होगी. हम यहाँ आपको इन दोनों फोंस के 10 सबसे खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो इनको सबसे खास बनाते हैं.

ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

प्योर एंड्राइड

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, यह फैक्ट है कि ये प्योर एंड्राइड स्मार्टफोंस कई यूज़र्स के लिए सबसे आकर्षक चीज़ है. क्यों? क्योंकि इन Pixel 2 और Pixel 2 XL को भविष्य में आने वाले एंड्राइड अपडेट सबसे पहले मिलेंगें. इसी बीच, जो यूज़र्स दुसरे एंड्राइड वेंडर्स के स्मार्टफोंस इस्तेमाल करते हैं उन्हें एंड्राइड के नए अपडेट्स के लिए महीनों इंतजार करना होता है. यह पूरी दुनिया के एंड्राइड यूज़र्स के लिए सबसे बढ़ा पेन पॉइंट है, केवल Pixel 2 या Pixel 2 XL यूज़र्स को छोड़कर.

ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

फीचर पैरिटी

दोनों फोंस Pixel 2 और Pixel 2 XL में लगभग एक जैसे फीचर्स हैं.इन फोंस में आकार के अनुसार फीचर्स में कोई अंतर नहीं रखा गया है.

ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

नया डिज़ाइन

छोटे Pixel 2 के मुकाबले Pixel 2 XL थोड़ा नया है, लेकिन दोनों फोंस को स्लीक यूनीबॉडी एल्युमीनियम कंस्ट्रक्शन दिया गया है, जिसकी बदौलत अब आपको फालतू के ऐन्टेना लाइन्स नहीं देखने पड़ेंगें.

ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले
 
अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की तरह Pixel 2 और Pixel 2 XL में भी ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले फीचर दिया गया है जो समय, नोटिफिकेशंस और ज़रूरी जानकारी दिखाती है.

ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

नाउ प्लेयिंग
 
कभी भी यूज़र्स के आस-पास अगर कोई गाना प्ले होता है तो ये फोंस उसे पहचान कर स्क्रीन पर आर्टिस्ट और ट्रैक जानकारी शो कर सकते हैं, जिससे यूज़र्स आसानी से उस गाने को गूगल म्यूजिक या यूट्यूब पर उसे प्ले कर सकते हैं.

ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

एक्टिव एज
 
केवल Pixel 2 या Pixel 2 XL को स्क़ुईज़ करें और यह गूगल असिस्टेंट लॉन्च करेगा. इस फीचर को आप अन्य कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे, सेल्फी लेने के लिए स्क़ुईज़ करना.

ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

गूगल लेंस

कैमरा को किसी टेक्स्ट, नंबर या लैंडमार्क पर पॉइंट करने के बाद गूगल लेंस उसके अनुसार एक्ट करेगा. उदाहरण के लिए, अगर आप Pixel 2 का कैमरा किसी फिल्म के पोस्टर पर पॉइंट करते हैं तो गूगल लेंस उस फिल्म के बारे में जानकारी उपलब्ध करेगा.

ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

कैमरा

पिछले साल कंपनी ने ओरिजिनल Pixel और Pixel XL लॉन्च किए थे, जो दुनिया के बेस्ट स्मार्टफोन कैमरे माने गए थे और अब Google ने Pixel 2 और Pixel 2 XL में और भी बेहतर कैमरा ऐड किया है.

ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

फ्री गूगल होम मिनी 

Pixel 2 या Pixel 2 XL खरीदने पर आपको लिमिटेड समय के लिए $50 का फ्री गूगल होम मिनी स्पीकर मिलेगा.

ये 10 फीचर्स गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL को बनाते हैं खास

गूगल असिस्टेंट

गूगल असिस्टेंट एक वर्चुअल असिस्टेंट है और यह आईफोन के Siri की तरह काम करता है. इसके जरिये आप अपने कुछ काम बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं.