जिओनी ने हाल ही में अपना सेल्फी-सेंट्रिक S6s स्मार्टफोन भारत में लाँच किया. ये स्मार्टफोन इससे पहले लाँच हुए जिओनी S6 स्मार्टफोन से काफी मिलता-जुलता है. लेकिन इस स्मार्टफोन्स के स्पेक्स और फ्रंट फेसिंग कैमरा पहले स्मार्टफोन से काफी बढ़िया है. जिओनी S6s स्मार्टफोन की कीमत Rs.17,999 है. लेकिन ये स्मार्टफोन अॅमेजॉन इंडिया पर और जिओनी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है. आइये फिर जानते इसके अन्य स्पेक्स के बारे में…
सबसे पहले जानते है इस स्मार्टफोन के स्पेक्स के बारे में..
यह स्मार्टफोन 8.15mm इतना जाड़ा और इसका वजन 161 ग्राम है.
इस स्मार्टफोन सबसे बढ़िया फिचर है, इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा. इसमें 8MP चा फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है, जिसमें 5P लेन्स सिस्टम दिया है. साथ ही इसमें फ्रंट फेसिंग फ्लैश भी दिया है. इसके कैमरा एॅप में जिओनी का नया फेसब्युटी 2.0 भी शामिल है. इसकी वजह से आप जैसे चाहे वैसे अपने सेल्फी को सफेद, स्लिम और काफी आकर्षक बना सकते है.
इसमें 5.5 इंच की 1080p डिस्प्ले दी गई है. और इस व्ह्यूविंग एंगल्स भी काफी बढ़िया है. इसमें बढ़िया कलर इफेक्ट्स है.
इस स्मार्टफोन की मेटल बॉडी की वजह से यह डिवाइस हाथ में लेने के बाद काफी बढ़िया और प्रीमियम लगा. इस तस्वीर में भी आपको पता चलेगा का की, इसका डिस्प्ले काफी बढ़िया और रिफ्लेक्टिव दिखेगा.
जिओनी S6s स्मार्टफोन जिओनी अमिगो 3.2 UI पर चलता. साथ ही इसे एन्ड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो से अपडेट किया है. इसका UI काफी अच्छा है. कूलमिलाकर इसका डिझाईन, आयकॉन्स और अन्य फीचर्स जिओनी के इससे पहले के स्मार्टफोन्स से काफी अच्छे है.
जिओनी S6s में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. कंपनी ने यह दावा किया है की, ये फोन 0.2 सेकंड्स में इसे अनलॉक करेगा.
फिंगरप्रिंट स्कैनर के ऊपर 13MP चा रियर कैमरा सिंगल LED फ्लैश के साथ दिया है. साथ ही जिओनी ने इसमें f/2.0 लेन्स का इस्तेमाल किया है.