जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

द्वारा Hardik Singh | अपडेटेड May 05 2015
जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

जीओनी ने अब तक अपने फोंस की श्रेणी में सबसे स्लिम/पतले स्मार्टफोंस को शामिल किया है. और हाल ही में हुए जीओनी ईलाइफ एस7 के लॉन्च के बाद कहा जा सकता है कि यह सबसे पतला ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है जो आप आज ही खरीद सकते हैं.

जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

अगर इसके डिज़ाइन को देखें तो हम ऐसा ही कुछ जिओनी एक ईलाइफ एस5.1 और ईलाइफ एस5.5 में देख चुके हैं, पर यह कहना आसान है कि जीओनी ईलाइफ एस7 बहुत स्लिम/पतला स्मार्टफ़ोन है. 

जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

इस स्मार्टफ़ोन में ग्लास और मेटल जैसे मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके दोनों फ्रंट और बैक पैनल गोरिला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड हैं.

जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

किनारे तिरछे होने के कारण जीओनी ईलाइफ एस7 को एक प्रीमियम लुक मिलता है.

जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

मात्र 126 ग्राम का वजन होने के कारण यह काफी हल्का भी है.

जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

इसकी 5.2-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले बहुत ब्राइट है और किसी भी एंगल से देखने पर इसके रंगों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आता है.

जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

इस स्मार्टफ़ोन के निचली ओर एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट है, इसके साथ ही स्पीकर ग्रिल और हेडफ़ोन जैक भी है.

जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

इस स्मार्टफ़ोन के दायीं ओर वॉल्यूम रोकर और पावर बटन्स हैं. इन्हें प्रेस करने पर आपको अच्छा रेस्पोंस मिलता है.

जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

इसके पिछली ओर 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है और इसके बगल में ही सिंगल LED फ़्लैश है.

जीओनी ईलाइफ एस7: तस्वीरों में

यह स्लिम/पतला स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक MT6752 SoC से लैस है. जो कि सेमी-हैवी काम करने में पूरी तरह सक्षम है, ऐसा ही कुछ हमने एचटीसी डिजायर 820एस में देखा है.

जीओनी ईलाइफ एस7 की पहली झलक के बारे में यहाँ जानें

इसके बारे में अधिक जानें यहाँ.