आख़िरकार बहुत सारी परेशानी आने के बाद भी रिंगिंग बेल्स ने अपना दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन फ्रीडम 251 लोगों तक पहुंचा ही दिया. इस स्मार्टफ़ोन में आपको वो सभी स्पेक्स मिल रहे हैं जो आपको एक 4-5 हजार वाले स्मार्टफ़ोन में मिलते हैं. पर इसकी कीमत में और उन स्मार्टफोंस की कीमत में बहुत अंतर है, एक बहुत बड़ा अंतर... हालाँकि इस कीमत में आपको कोई स्मार्टफ़ोन मिलता ही नहीं है इसलिए इसकी किसी स्मार्टफ़ोन से तुलना करना बनता ही नहीं है, क्योंकि इस कीमत में यह पहला ही स्मार्टफ़ोन है, अगर कोई और स्मार्टफ़ोन इस कीमत में होता तो आपको इसकी तुलना करके भी दिखाते हालाँकि अब जब हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है तो हम इस स्मार्टफ़ोन की तुलना 10K सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोंस से करने वाले हैं, ये स्मार्टफोंस इस प्रकार हैं: शाओमी रेड्मी नोट 3, कूलपैड नोट 3, लेनोवो K5 प्लस, शाओमी रेड्मी 3S और ज़ोलो वन HD.
इससे पहले कि हम शुरू करें आइये एक नज़र डाल लेते हैं इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 4-इंच, 480p
प्रोसेसर: MediaTek MT6580M
रैम: 1GB
स्टोरेज: 2GB
कैमरा: 2MP, 0.3MP
बैटरी: 1450mAh
ओएस: एंड्राइड 5.1
आइये इसके यूजर इंटरफ़ेस (UI) से शुरुआत करते हैं, हालाँकि इसकी डिस्प्ले उतनी बढ़िया नहीं है जितनी किसी स्मार्टफ़ोन में होनी चाहिए लेकिन जैसे ही इसकी कीमत के बारे में पता चलता है सब कमियाँ ख़त्म हो जाती हैं, देखने और इस्तेमाल करने में फ़ोन Rs. 5000 की कीमत का लगता है.
आइये एक नज़र डालते हैं इसपर चलाये गए सिंथेटिक बेंचमार्क्स पर...
AnTuTu
इस बेंचमार्क में फ़ोन को 22179 पॉइंट्स मिले हैं, जो ज़ोलो के वन HD स्मार्टफ़ोन के काफी करीब है.
Freedom 251: 22179
Xolo One HD: 24052
Xiaomi Redmi 3s Prime: 42902
Coolpad Note 3 Lite: 32742
Xiaomi Redmi Note 3: 76289
3DMark Extreme
आइये जानते हैं कि इस बेंचमार्क में फ़ोन से कैसे परफॉर्म किया है.
Freedom 251: 1981
Xolo One HD: 2002
Xiaomi Redmi 3s Prime: 5710
Coolpad Note 3 Lite: 3180
Xiaomi Redmi Note 3: 6352
3DMark Unlimited
इस बेंचमार्क के स्कोर इस प्रकार हैं...
Freedom 251: 2895
Xolo One HD: 2925
Xiaomi Redmi 3s Prime: 9302
Coolpad Note 3 Lite: 4839
Xiaomi Redmi Note 3: 17641
GeekBench Single-Core
इसके स्कोर यहाँ दिये गए हैं...
Freedom 251: 348
Xolo One HD: 358
Xiaomi Redmi 3s Prime: 669
Coolpad Note 3 Lite: 623
Xiaomi Redmi Note 3: 1515
GeekBench Multi-Core
इस बेंचमार्क में भी यह स्मार्टफ़ोन ज़ोलो के वन HD स्मार्टफ़ोन के काफी आसपास है.
Freedom 251: 1125
Xolo One HD: 1188
Xiaomi Redmi 3s Prime: 2947
Coolpad Note 3 Lite: 1835
Xiaomi Redmi Note 3: 3577
बैटरी लाइफ
इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी ने हमारे बैटरी टेस्ट में लगभग 8 घंटे की बैटरी लाइफ दी है. और ये बड़े आश्चर्य की बात है कि इस स्मार्टफ़ोन की ये बैटरी लाइफ किसी 5K वाले स्मार्टफ़ोन से काफी मिलती जुलती है.
कैमरा
अगर कैमरा की बात करें तो जैसे कि आप जानते ही हैं इसमें 2MP का रियर कैमरा मौजूद है और उसी कैमरा से हमने ये तस्वीर ली है.