फ्रीडम 251 की कीमत महज़ Rs. 251 है, इसके साथ ही आपको इसके लिए 40 रुपये डिलीवरी चार्ज के रूप में देने होंगे तो कुलमिलाकर आपको Rs. 291 इस स्मार्टफ़ोन के लिए देने होंगे. रिंगिंग बेल्स ने कहा है कि पहले चरण में इस स्मार्टफ़ोन के महज़ 5000 यूनिट्स को भी उपभोक्ताओं को दिया जाएगा, और साथ ही कंपनी ने 2 लाख यूनिट्स का आर्डर दे रखा है. इस स्मार्टफोन की सेल के लिए कंपनी एक आतंरिक लकी ड्रा के माध्यम से यह तय करेगी कि किन 5000 लोगों को ये स्मार्टफ़ोन दिया जाएगा. जिन लोगों ने इस स्मार्टफ़ोन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें यह स्मार्टफ़ोन मिलेगा और कंपनी ने अनुसार आज यानी 8 जुलाई से इस स्मार्टफ़ोन को डिलीवर करना शुरू किया जाएगा.
फ्रीडम 251 स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की qHD IPS डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसमें आपको 1GB रैम के साथ एक क्वाडकोर प्रोसेसर और 1450 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है साथ ही बता दें कि फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.
इसके अलावा फ़ोन में 3.2MP का रियर कैमरा दिया गया है लेकिन अगर आप कैमरा ऐप को ओपन करते हैं तो आपको कैमरा महज़ 2MP का ही दिखता है साथ ही इसमें एक VGA फ्रंट कैमरा भी है.
इसकी डिस्प्ले की अगर बात करें तो यह काफी रेफ्लेक्टिव है. आप देख सकते हैं अगर आपको इसमें कुछ करना चाहते हैं तो यह आपकी परछाई को ही आपको दिखाने लगती है. मैंने अपने FB लाइव में भी इस बात को कोट किया था.
आज से बाज़ार में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से फ्रीडम 251 के 5000 यूनिट्स को सेल किया जाएगा.
बता दें कि कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन और 4 फीचर फोंस और नए लॉन्च हुए 3 नए स्मार्टफोंस पर 30 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है साथ ही आपको बता दें कि रिंगिंग बेल्स के फीचर फोंस को आप 180 दिन तक रिप्लेस कर सकते हैं.