पिछले साल 2018 में लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में सबसे बड़ी खासियत इनका प्रोसेसर था। पिछले साल लॉन्च हुए हाई-एंड फोंस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर को शामिल किया गया था। अगर आप इस साल ऐसे फोंस की तलाश में हैं जो स्नैपड्रैगन 845 के साथ आते हैं तो यह लिस्ट आपके काम आ सकती है, हमने इस इस लिस्ट में उन फोंस को शामिल किया है जो हाई-एंड चिपसेट से लैस हैं। इन फोंस में शाओमी, असुस, वनप्लस, सैमसंग आदि के फोंस शामिल हैं। 2019 में देखना होगा कि नए फ्लैगशिप फोंस को किस प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy Note 9 में 6.4 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो एक इंफिनिटी डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है। डिवाइस मे किनारे पर डेडीकटेड बिक्स्बी बटन भी दिया गया है। अन्य Galaxy Note लाइनअप की तरह यह डिवाइस भी S पेन के साथ आता है। S पेन मे ब्लुटूथ कन्नेक्टिविटी को शामिल किया गया है। Note 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर और 8GB रैम से लैस है। भारतीय वर्जन मे एक्सिनोस 9810 प्रॉसेसर मौजूद है। यह सैमसंग का पहला ऐसा फोन है जिसे 512 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो फास्ट चार्जिंग ओर फास्ट वायर्लेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अगर हम डिस्प्ले से शुरुआत करें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S9 Plus मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की क्वाड HD+ डिस्प्ले दी गई है, इसका रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S9 Plus मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को Exynos 9810 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को आप भारत में तीन अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में ले सकते हैं।
फोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो फोन में एक 6.1-इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 3120x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में मौजूद यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली है। इसके अलावा इस फोन में BoomBox के स्पीकर मौजूद हैं, जो आपको डबल बेस की सुविधा देने वाले हैं। इसके अलावा फोन में हाई-एंड क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही रैम और स्टोरेज की चर्चा करें तो यह दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, इसके अलावा इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में भी ख़रीदा जा सकता है।
OnePlus 6T में 6.4 इंच की डिस्प्ले मौजूद है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। डिस्पले के टॉप पर वॉटर-ड्रॉप नौच मौजूद है जिसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा को जगह दी गई है। OnePlus 6T स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। OnePlus 6T स्मार्टफोन 16MP + 20MP के डुअल रियर कैमरा से लैस है और इसके फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है।
Asus का यह स्मार्टफोन ROG गेमिंग UI पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। इसमें 6 इंच फुल HD+ (1080x2160 pixels) AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिवाइस 8GB RAM और इनबिल्ट स्टोरेज 128GB के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.96GHz Qualcomm Snapdragon 845 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ Qualcomm Adreno 630 GPU दिया गया है।
Oppo Find X स्मार्टफोन को 6.42-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, Oppo Find X को कंपनी की ओर से 2340x1080 पिक्सल की 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन से लैस किया गया है। इसके अलावा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 फीसदी है। फोन को एक एल्युमीनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके फ्रंट और बैक पर आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है। यह स्मार्टफोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है।
फोन एक 6.18-इंच की एक FHD+ 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें एक नौच भी दिया गया है। फोन में आपको एक हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा यह डिवाइस ड्यूल-VoLTE सपोर्ट से भी लैस है। फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें 6GB या 8GB की रैम भी मौजदू है। इसकी स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 64GB और 256GB तक की स्टोरेज मिल रही है। फोन में एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
एलजी वी35 ThinQ 18: 9 डिस्प्ले पहलू अनुपात और पतली-बेज़ेल डिज़ाइन के साथ अपने पूर्ववर्तियों के समान बाहरी है। यह एक 2880 x 1440 पी रिज़ॉल्यूशन और 538 पीपीआई के साथ 6-इंच QHD + OLED डिस्प्ले से लैस है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसमें 6 जीबी रैम है। एक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर आंतरिक भंडारण को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में चार्ज करने के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है और इसे 3300 एमएएच बैटरी द्वारा समर्थित किया जाता है। यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0, वायरलेस चार्जिंग का समर्थन करता है और ब्लूटूथ 5.0 बीएलई के साथ आता है।
LG ने अपने पिछले साल के फ्लैगशिप मोबाइल फोन यानी LG V40 ThinQ को भारत में बिना ज्यादा शोर किये हुए लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल फोन अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, हालाँकि इसके बाद भारत में इसे लॉन्च नहीं किया गया है। हालाँकि अब अमेज़न इंडिया पर इस मोबाइल फोन की सेल डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। अमेज़न इंडिया के माध्यम से अगर आप इस मोबाइल फोन यानी LG V40 ThinQ को खरीदना चाहते हैं तो आप 20 जनवरी से ऐसा कर सकते हैं। हालाँकि अगर आप अमेज़न प्राइम के सदस्य हैं तो आपको इस मोबाइल फोन को खरीदने के लिए अर्ली एक्सेस दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इसे 19 जनवरी से ही खरीद सकने वाले हैं।
OnePlus 6 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280x1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ाता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बॉक्स में आपको एक 3D नायलॉन केस भी मिलता है जो कि डस्ट और वॉटर प्रुफ है। इसके अलावा डिवाइस में 3300mAh की बैटरी मौजूद है और यह डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है जो इसे स्प्लैश प्रुफ बनाता है और इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है। OnePlus 6 एंड्राइड ओरियो पर आधारित कंपनी के ऑक्सीजन OS पर काम करता है।
इस डिवाइस के फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 6.2-इंच की 1080x2246 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा डिवाइस को नौच डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ आता है।