सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 and S8 प्लस फोन लॉन्च कर दिए हैं. इन स्मार्टफोन्स के बारे में कई लीक सामने आए थे. इन डिवाइस में लेटेस्ट जनरेशन प्रोसेसर के साथ अपडेटेड कैमरा, आइरिश रिकग्निशन और कई फीचर्स मौजूद हैं.
Samsung के इन दोनों स्मार्टफोन्स में बेजल लेस डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले को सैमसंग ने 'Infinity' डिस्प्ले नाम दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स में डिस्प्ले के दोनों छोर पर कर्व्स मौजूद हैं.
इस स्मार्टफोन में साइड रिम्स सॉलिड मेटल से बने हुए है. नई डिजाइन के जरिए सैमसंग ने स्क्रीन टु बॉडी रेसियो को मैक्सिमाइज किया है.
ये स्मार्टफोन 5.8 और 6.2 इंच डिस्प्ले साइज के साथ उपलब्ध हैं और इनका रिजल्यूशन 2960 x 1440p है.
इस फोन के फ्रंट से Samsung ने अपना लोगो हटा लिया है. इसके अलावा कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर भी अब फोन के बैक पैनल पर है. इन स्मार्टफोन्स में होम बटन ग्लास के नीचे इंटीग्रेटेड है.
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल है जो डुअल पिक्सल ऑटोफोकस तकनीक से लैस है. इस तकनीक को पहले गैलेक्सी S7 और S7 एज मौजूद है.
इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत Bixby AI असिस्टेंट है. इस असिस्टेंट से Samsung की कई सर्विस जुड़ी है.
ये दोनों स्मार्टफोन्स कई शेड्स में उपलब्ध हैं. यूजर्स के लिए सबसे बड़ा आकर्षण इन दोनों स्मार्टफोन्स में मौजूद वास्ट डिस्प्ले है.
इन दोनों डिवाइस में 3.5mm जैक ऑडियो पोर्ट है. इसके अलावा इसमें USB-C पोर्ट भी मौजूद है.
ये दोनों स्मार्टफोन इन 5 कलर्स में उपलब्ध हैं.
Samsung ने फिंगरप्रिंट सेसर को पीछे इंटिग्रेट किया है जिससे डिस्प्ले के लिए स्पेस बनाया जा सके.
इन स्मार्टफोन्स में मल्टि-फ्रेम इमेज प्रोसेसर भी मौजूद है. जिससे एक समय में कई फोटोज क्लिक की जा सकती है.
Samsung Galaxy S8 लाइन अप में स्नैपड्रैगन 835 SoC मौजूद है. इन स्मार्टफोन में रैम 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
सिक्योरिटी के लिए इस डिवाइस में आयरिश स्कैनर, फेसियल रिकग्निशन, रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर और पैटर्न लॉक उपलब्ध है.
यह डिवाइस USA में 21 अप्रैल को लॉन्च की जाएगी और जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. इसके बाद इनकी कीमत के बारे में जानकारी मिलेगी.