माइक्रोसॉफ्ट ने अपने स्मार्टफ़ोन्स में की निरंतर बढती लिस्ट में एक और स्मार्टफ़ोन माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 540 जोड़ दिया है, अर्थात् माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया स्मार्टफ़ोन लुमिया 540 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 10,199 है, यह कीमत इसे बजट सेगमेंट में लाकर खड़ा कर देती है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला करने वाला है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में हमने ज देखा आपको इस यहाँ वही बता रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में इसके बारे में अधिक जानें.
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 540 में 720p क्लियरब्लैक डिस्प्ले है. इसके साथ ही इस डिस्प्ले के अगर रेश्यो की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच डिस्प्ले के साथ 64.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है. इस स्मार्टफ़ोन की पिक्सेल डेंसिटी 294ppi है.
IPS LCD पैनल होने के कारण यह आपको बढ़िया कलर रीप्रोडक्शन देता है. इसके साथ ही इसका बढ़िया डिस्प्ले आपको एक शानदार टच एक्सपीरियंस देता है.
इसके डिस्प्ले के टॉप पर एक 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. यहाँ आप तस्वीर में देख सकते है.
इसके साथ ही इसके निचली ओर यानी के इसके बॉटम में चार्ज और यूएसबी डाटा ट्रान्सफर पोर्ट है. आप यहाँ देख सकते हैं.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन किए दाई ओर वॉल्यूम रॉकर्स के साथ साथ पॉवर बटन भी है. आप यहाँ इन्हें देख सकते हैं.
चलिए अब इसके बैक पर चलते हैं. हमने पाया कि इस स्मार्टफ़ोन का बैक कवर ग्लॉसी प्लास्टिक से बना है. हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन में कई बेक कवर वर्ज़न हैं, जिएमें एक मैट बैक भी है.
इसके साथ ही इसके बैक में एक 8 मेगापिक्सेल का LED फ़्लैश के साथ रियर कैमरा है. इसके साथ ही यह 1/4-इंच सेंसर का इस्तेमाल करता है, और माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इसके कारण यह बढ़िया और शानदार तसवीरें लेने में सक्षम है.
अगर इसके बैक कवर को हटा दें तो हम यहाँ देखते हैं कि इस स्मार्टफ़ोन में 2 सिम कार्ड स्लॉट्स हैं और इसके साथ ही एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है. इसके साथ ही आपको बता दें कि लुमिया 540 3G सपोर्ट करता है और साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से आप इसकी मेमोरी में 128GB तक का इजाफ़ा भी कर सकते हैं.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2200mAh की बैटरी मिल रही है, जो माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार लगभग 14.8 घंटे का 3G टॉकटाइम देती है.
अगर देखें तो यह स्मार्टफ़ोन थोडा मोटा भी है. और अगर इसकी तुलना 9.4mm के सेगमेंट से करें तो यह काफी मोटा दिखाई देता है. इसके साथ ही इसका वजन 125 ग्राम है. इस स्मार्टफ़ोन में एक कमी कही जा सकती है और वह यह है कि इसके ऊपर जल्दी ही उँगलियों के निशान आ जाते हैं. जो कुछ लोगों के लिए नापसंद की बात हो सकती है.
कुल मिलकर कहा जा सकता है कि एंड्राइड स्मार्टफोंस से इसकी तुलना न करके अगर इसकी पीढ़ी के स्मार्टफोंस से करें तो ज्यादा बेहतर होगा. हालाँकि हम इसके फीचर्स के बारे में हमारी रिव्यु के बाद ज्यादा सही प्रकार से कुछ कह पायेंगे.