बीती रात हुए अपने एक इवेंट में एचपी ने अपने गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया है, इसके साथ साथ अपनी मेन स्ट्रीम सेगमेंट के लिए भी दो लैपटॉप लॉन्च किये हैं. हमें एचपी के स्पेक्ट्रे नोटबुक के साथ समय बिताने का भी थोडा समय मिला. तो हम इसी इवेंट से सीधे आपके लिए लायें हैं इन लैपटॉप्स की पहली झलक... आइये आगे की स्लाइड्स में इन लैपटॉप्स पर एक नज़र डालते हैं.
इस साल की शुरुआत में पश्चिमी देशों के बाज़ार में घोषित एचपी ओमेन ने आखिरकार भारत में भी अपने कदम रख ही लिए, यह एक गेमिंग लैपटॉप है साथ ही आपको बता दें कि लैपटॉप में 15.6- इंच 1080p डिस्प्ले है और यह विंडोज 8.1 64-बिट वर्ज़न पर काम करता है.
इस लैपटॉप में RGB बैकलिट की-बोर्ड है, जो कि पूरी तरह कस्टमाइजेबल है. इस गेमिंग लैपटॉप में और अधिक फंक्शन जोड़ने के लिए एचपी ने इसमें माइक्रो की भी जोड़ी हैं, जिससे यह और भी आकर्षक बन गया है. और गेमिंग के लिए इससे इसे और बढ़िया फंक्शन मिले हैं.
यह लैपटॉप चौथी पीढ़ी के इंटेल 17 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 4GB का Nvidia GTX960M GPU है साथ आपको इसमें 8GB की रैम और 256GB PCIe SSD भी है.
इसे और आकर्षक बनाने के लिए एचपी ने इसके स्पीकर ग्रिल्स में भी LED लगा दिए हैं. इसके साथ साथ यह भी कस्टमाइजेबल हैं.
हालाँकि इसके I/O पोर्ट्स इसके पीछे की ओर हैं, इसके साथ साथे इसके दाहिनी साइड की तरह कार्ड रीडर है और इसके पिछली तरफ इसका बैक मैश से कवर्ड है, जो इसे काफी अलग बना देता है. इसके साथ ही यहाँ वेंटीलेशन का काम भी बड़ी बखूबी से किया गया है, ताकि इसके हार्डवेयर को किसी तरह का नुक्सान न हो.
एचपी ने इसे बढ़ी अच्छी तरह से डिजाईन किया है, ओमेन को एल्युमीनियम क्लाड के साथ साथ मैट फिनिश भी दी गई है जिसके कारण यह पकड़ने में आसानी और बढ़िया लुक वाला बन जाता है.
ओमेन के अलावा एचपी ने अपने दो और पवेलियन लैपटॉप्स की घोषणा की है. इसकी कीमत Rs. 44,490 से शुरू होती है. एचपी के पवेलियन 15 (AB028TX) में पांचवी पीढ़ी का इंटेल कोर i3 प्रोसेसर है जबकि पवेलियन 15 (AB030TX) मॉडल में पांचवी पीढ़ी का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर है.
दोनों ही लैपटॉप्स का एक जैसा दिखने वाला लेआउट है. अगर इसके डिजाईन और अस्थेटिक्स पर नज़र डालें तो यह भी एक जैसी ही मालूम पड़ती है. यहाँ आप इसके कीबोर्ड पर एक नज़र डाल सकते हैं.
जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं कि एचपी पवेलियन 15 (AB030TX) में भी Nvidia का GeForce 940M GPU है.
इसके साथ साथ दोनों ही लैपटॉप्स में स्टैण्डर्ड I/O पोर्ट्स हैं इसके साथ ही स्टैण्डर्ड LAN पोर्ट्स के साथ DVD राइटर भी है.
इसके साथ ही हमें एचपी के स्पेक्ट्रे x360 अल्ट्राथिन लैपटॉप के साथ भी थोडा समय बिताने का मौका मिला, जो कि इस इवेंट में दिखाया गया था. यह एक पोर्टेबल लैपटॉप है जिसे आप अपने साथ कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं, इसके साथ साथ आपको इसमें 13.3-इंच की डिस्प्ले मिल रही है और आपको बता दें कि यह भी विंडोज 8.1 पर चलता है.
हालाँकि x360 आपको विभिन्न कांफिग्स के साथ मिलेगा, इनमें एक जिसे हमने इस्तेमाल करके देखा वह इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर चलता था.
एचपी स्पेक्ट्रे में भी बैकलिट कीबोर्ड की सुविधा उपलब्ध है.
जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं कि यह एक बहुत ही पतला लैपटॉप है, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है. इसकी स्क्रीन 360 डिग्री पर घूम जाती है, यह एक 13.3-इंच का टैबलेट है.