श्याओमी Mi4i की पहली झलक

द्वारा Prasid Banerjee | अपडेटेड Apr 24 2015
श्याओमी Mi4i की पहली झलक

अगर भारतीय बाज़ार में श्याओमी की गंभीरता को लेकर किसी को कोई शंका है तो अब वह दूर हो जानी चाहिए. इस चीनी कंपनी ने भारत में अपना ग्लोबल इवेंट किया, जिसमें उसने अपने नए स्मार्टफ़ोन श्याओमी Mi4i को लॉन्च किया, कंपनी के अनुसार यह उसकी नई फ्लैगशिप का फ़ोन है. ह्यूगो बारा ने अपने इस नए फ़ोन में बारे में बताया, उनके अनुसार Mi का मतलब इंडिया. यह नया स्मार्टफ़ोन Rs. 12,999 की कीमत का है. और यह ज़ेनफ़ोन 2 के 2GB  वैरिएंट से टक्कर लेने वाला है.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

बनावट और डिज़ाइन

अपनी बड़ी पोलीकार्बोनेट बॉडी के कारण यह फ़ोन रेडमी 2 का बिगर वर्ज़न लगता है. हालाँकि इसे आप एक कॉम्प्लीमेंट के तौर पर ले सकते हैं, चूँकि रेडमी 2 वाकई एक सुंदर फ़ोन है. कुछ लोगों को शायद इसका ग्लॉसी प्लास्टिक का लुक पसंद नहीं आ सकता, पर कुल मिलाकर यह एक आकर्षक और उम्दा स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

डिस्प्ले

श्याओमी के अनुसार, एक फ्लैगशिप फ़ोन में 1080p डिस्प्ले से नीचे या कम कुछ नहीं होना चाहिए, और हम इस बात से सहमत भी है. इस नए स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 1080p डिस्प्ले है, इसके साथ ही इसकी पिक्चर डेंसिटी भी काफी अच्छी है, 441 ppi. यह शार्प है और इसमें रंगों का भी अच्छा समावेश है.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

बैटरी

श्याओमी Mi4i में 3120 mAh की बैटरी है, और श्याओमी ने अपना समय बिलकुल बर्बाद नहीं किया इसकी तुलना iPhone 6 से करने में. कम्पनी का कहना है कि इसकी बैटरी की खासियत यह है कि यह डेढ़ दिन ताल चल सकती है. इसके साथ ही यह फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

रियर कैमरा

श्याओमी Mi4i में 13 मेगापिक्सेल f/2 का रियर कैमरा है. श्याओमी का पहले से ही एक रिकॉर्ड है अपने कैमरा परफॉरमेंस को लेकर, और हमें इस बार भी इससे बड़ी उम्मीदें थी. हालाँकि इसके बारे में हम इसके टेस्ट के बाद ही कुछ कह पायेंगे.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

फ्रंट कैमरा

इसके फ्रंट में एक 5 मेगापिक्सेल का f/1.8 कैमरा है, जो जो कई नए फीचर्स के साथ आया है, इसे सेल्फी प्रेमियों के लिए काफी बढ़िया कहा जा सकता है.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

ऑपरेटिंग सिस्टम

शायद यह सबसे बढ़िया पहलु है कि श्याओमी का यह नया स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0.2 लोलीपॉप पर चलता है. यह श्याओमी के पहला एंड्राइड से लैस डिवाइस है.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

एमआईयूआई

जबकि इसका ओएस लगता है लोलीपॉप है, पर फिर भी आप इसमें गूगल की डिज़ाइन धारणा को इसमें नहीं पायेंगे. इसका कारण है, इसमें मौजूद MiUI 6 जो फ़ोन के इंटरफ़ेस को हैंडल करता है.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

परफॉरमेंस

जैसा की अफवाहें थी कि यह स्मार्टफ़ोन 1.7GHz स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम प्रोसेसर पर चलता है. पर श्याओमी में इस बात को पॉइंट करते हुए कहा है कि यह स्नेपड्रैगन 615 का सेकंड जेनेरेशन पर चलता है, जो पिछले से काफी जल्दी और तेज़ी से काम करता है. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम है.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

इंटरनल स्टोरेज

श्याओमी के इस नए स्मार्टफ़ोन में बिना किसी एक्सपेंडेबल मेमोरी के 16GB की इंटरनल स्टोरेज है. यह इस फ़ोन का जैसा कि हमने पहले भी कहा है सबसे नकारात्मक पहलु है.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

सिम और कनेक्टिविटी

इस फ़ोन की दूसरी सबसे आकर्षक और बढ़िया बात यह है कि इसमें दो सिम स्लॉट्स हैं, और इन दोनों में ही आप 2G, 3G और 4G डाटा कनेक्शन चला सकते हैं.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

Mi बैंड

श्याओमी ने इस आकर्षक फ़ोन के साथ-साथ भारत में एक Mi बैंड भी लॉन्च किया है. यह एक फिटनेस ट्रैकर बैंड है, जो हमारे देश में Rs. 999 रुपये में मिलेगा, बताया जा रहा है कि यह भारत का सबसे सस्ता पहनने योग्य डिवाइस है. यह केवल Mi.com के माध्यम से ही बेचा जाएगा.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

Mi फेस्ट

इस लॉन्च के इवेंट के बारे में अगर बात करें तो यह श्याओमी Mi4i का लॉन्च अब तक हुए सभी बड़े लौन्चेस से काफी भव्य था. इस इवेंट में कम्पनी के अपने बहुत से समर्थकों या फेंस को बुलाया था और साथ ही पहली बार भारत में श्याओमी के CEO Lei Jun को भी पहली बार यहाँ देखा गया. 

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

पॉपकॉर्न पार्टी

श्याओमी अपनी पॉपकॉर्न पार्टी के लिए जाना जाता है, जिसे कम्पनी द्वारा हर साल चीन में मनाया जाता है. चीन के सबसे पास होने के कारण लग रहा है कि जल्द ही भारत में भी इस तरह ले आयोजन बड़े पैमाने पर होने लगेंगे, और यह दर्शाता भी है कि भारत में श्याओमी ने अपनी पकड़ बनाना आरम्भ कर दिया है. का जैसा कि हमने पहले भी कहा है सबसे नकारात्मक पहलु है.

श्याओमी Mi4i की पहली झलक

रैपिंग अप..

इस कीमत में साफ़ है कि यह नया स्मार्टफ़ोन आसुस के ज़ेनफ़ोन 2 (16GB) के 2GB रैम से लैस फ़ोन से कड़ी टक्कर लेगा. बेशक आसुस के इस स्मार्टफ़ोन में स्टोरेज पर ध्यान दिया गया हो पर श्याओमी के इस फ़ोन में कैमरा सेक्शन पर ज्यादा ध्यान दिया गया है.