माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय बाज़ार में अपना एक और नया बजट स्मार्टफ़ोन लुमिया 430 लॉन्च किया है, तो साफ है कि कंपनी बजट सेगमेंट पर अपना सबसे अधिक फोकस कर रही है. केवल Rs. 20,000 से ऊपर के दो ही स्मार्टफ़ोन कंपनी के पास हैं. कंपनी का नया डिवाइस लुमिया 430 उभरते बाज़ार में अपनी पकड़ बनाना चाहता है, इसकी कीमत Rs. 5,299 है. लुमिया 435 और लुमिया 532 के साथ साथ यह भी बजट सेगमेंट में अपनी जगह बना चुका है.
डिस्प्ले
यूँ तो माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 430 में 4-इंच की 480x800p की डिस्प्ले है, पर यह बाज़ार में उपलब्ध बहुत सारे स्मार्टफोंस से बेहतर है. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट के युबर कलरफुल यूआई को बधाई देनी चाहिए. इस स्मार्टफ़ोन में विंडोज 8.1 है जो इसे काफी आकर्षक बना देती है, हालांकि इसका डिस्प्ले इतना बढ़िया नहीं है पर इस बजट में इसे नज़रअंदाज कर देना चाहिए.
बनावट और डिज़ाइन
लुमिया ने इसके डिज़ाइन और बनावट में अपने ही ट्रेडमार्क को फॉलो करते हुए इस फ़ोन में प्लास्टिक और उजले रंगों का प्रयोग किया है. अगर बाकी रंगों से इसकी तुलना करें तो माइक्रोसॉफ्ट बहुत सारे रंगों में स्मार्टफ़ोन बनाता है पर लुमिया 430 आपको केवल ऑरेंज और ब्लैक रंग में ही मिलेगा. इसे हम एक बढ़िया कॉम्पैक्ट स्मार्टफ़ोन कह सकते हैं.
परफॉरमेंस
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 430 में 1.2GHz क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 200 ड्यूल-कोर प्रोसेसर है. और साथ ही आपको 1GB की रैम भी इस स्मार्टफ़ोन में मिल रही है. माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 430 में भी वही प्रोसेसर है जो लुमिया 435 और मोटो ई (फर्स्ट जेन) में था.
बैटरी
अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको 1500mAh की बैटरी मिल रही है, जो ऐसे स्मार्टफ़ोन के बुरी नहीं है. इस विभाग में माइक्रोसॉफ्ट का अभी तक का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. तो हम आशा करते हैं कि इस फ़ोन की बैटरी एक दिन में ख़त्म होगी, अर्थात् एक पूरा दिन चलेगी.
रियर कैमरा
आज तक हमने देखा है कि लुमिया के कैमरा काफी बढ़िया होते हैं पर इस स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का कैमरा इस्तेमाल करने में उतना अच्छा नहीं है. यह पहली दफा कोई स्मार्टफ़ोन खरीद रहे लोगों के लिए सही हो सकता है.
फ्रंट कैमरा
ऐसा ही कुछ इसके फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा के साथ भी है. माइक्रोसॉफ्ट को इस कैमरा के साथ कुछ अच्छा करना चाहिए था. इस स्मार्टफ़ोन के युग में वीजीए कैमरा कोई अच्छा विकल्प कभी नहीं हो सकता है.
स्टोरेज
लुमिया 430 में आपको 8GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट आपको 30GB की वनड्राइव स्टोरेज भी इस डिवाइस के साथ दे रहा है.
ऑफर्स
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने इस डिवाइस के साथ तीन ऑफर्स भी दिए हैं. उपभोक्ताओं को Mobikwik पर कैशबैक मिल रहा है और रेडबसऐप्स पर डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसके साथ ही अगर आप वोडाफ़ोन के यूजर्स हैं, तो इस स्मार्टफ़ोन के साथ आपको 500MB का 3G डाटा बिकुल मुफ़्त मिल रहा है. और जिनके सिम 3G नहीं है वोडाफ़ोन उतना ही डाटा आपके 2G पर आपको दे रहा है.
माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया 430 के साथ लुमिया नॉकआउट ओन व्हील्स इनिशिएटिव की भी घोषणा की. यह ट्रक जो आपको तस्वीर में दिखाई दे रहा है, भारत भर के 200 शहरों में जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट के डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए उपभोक्ताओं को निमंत्रित किया जायेगा ताकि वह अपने वर्तमान स्मार्टफ़ोन को लुमिया डिवाइसेस से तुलना करें.
यहाँ लुमिया की कुछ और तसवीरें आप दे सकते हैं.
हमने देखा है कि लुमिया 430 का बैक पैनल रिमूवेबल है, जिसका मतलब है कि आप अपनी पसंद का रंग इस डिवाइस को दे सकते हैं.
यह बाज़ार में आजकल का सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफ़ोन है.
संभवतः छोटे आकार की स्क्रीन की क्षतिपूर्ति करने के लिए, इस स्मार्टफ़ोन में ओनस्क्रीन बटन्स के स्थान पर फिजिकल कीस का इस्तेमाल किया गया है.