कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

द्वारा Prasid Banerjee | अपडेटेड Apr 23 2015
कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

आजकल के स्मार्टफोंस में एंड्राइड लोलीपॉप होना आम बात हो गई है, और आज के इस दौर में किसी फ़ोन की यूएसपी में इसका होना आपकी उम्मीदों को भी नहीं बढ़ाता है, आप यही सोचते हैं यह तो आम बात हो गई है. लेकिन अगर आपको बाजार में एक ऐसा फ़ोन मिल जाए जो एंड्राइड लोलीपॉप के साथ साथ आपको बहुत से और आकर्षक फीचर्स दे रहा हो और वो भी आपके बजट में या यूँ कहें की बहुत कम दामों में तो चोंकना तो बनता ही है. जी हाँ हम माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क की बात कर रहे हैं. जिसे आपके बजट में फिट करने के लिहाज से ही कल भारत में लॉन्च किया गया है. बहुत सी खूबियों से लैस यह स्मार्टफ़ोन एक मामूली से कीमत Rs. 4,999 में आपका हो सकता है, क्या आपको यकीन नहीं हो रहा है, पर यह सच है. यह एक्सक्लुसिवली स्नेपडील के माध्यम से बेचा जाएगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

डिस्प्ले

माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क में आपको 4.7-इंच की QHD डिस्प्ले मिल रही है. जो बाजार के लिहाज से सबसे बढ़िया तो नहीं कही जा सकती पर इस मूल्य में काफी सही फिट होती है.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

परफॉरमेंस

अगर परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें में यह फ़ोन किसी से पीछे नहीं कहा जा सकता. माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क में आपको एंड्राइड वन स्मार्टफोंस से मेल खाता हुआ 1.3GHz का मीडियाटेक क्वाड-कोर एसओसी और 1GB रैम मिल रही है. एक लाइन में अगर कहें तो माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क माइक्रोमैक्स कैनवास ए1 से काफी मेल खाता है, पर इसमें कैमरा में काफी सुधार किया गया है.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

बनावट

इसकी बनावट को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह एंड्राइड वन फोंस से काफी बेहतर है. इसके साइड्स में की गई मेटालिक फिनिश तो इसे आकर्षक बनाती ही है पर इसके बैक में प्लास्टिक पर की गई मैट फिनिश इसके लुक और शानदार कर देती है.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

बैटरी

अब आते हैं इसकी बैटरी पर, माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क में आपको 2000mAh की बैटरी मिल रही है जो इस डिवाइस के हिसाब से अनुकूल है. हम एक लम्बी क्षमता वाली बैटरी की चाह नहीं कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ आपको जरुर मिलना चाहिए था.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

रियर कैमरा

कैमरा क्वालिटी के बारे में अभी हम कुछ नहीं कह सकते है पर इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा चकित करने वाला है. किसी भी फ़ोन में मेगापिक्सेल की संख्या ज्यादा होना उस फ़ोन की महत्ता को बढ़ा देता है, और इसका असर स्पेसिफिकेशन शीट पर भी पड़ता है इससे शीट में काफी नंबर और जुड़ जाते हैं. अब देखना है कि फ़ोन में कैमरे की क्वालिटी भी अच्छी हो.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

फ्रंट कैमरा

8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा के अलावा माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क में 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. सही है कि यह कैमरा इसे एक सेल्फी सेंटर्ड डिवाइस नहीं बनाता पर आपको इसके मूल्य पर भी ध्यान देना चाहिए, इस मूल्य में ये कैमरा मिलना सही कहा जा सकता है. 

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

एंड्राइड लोलीपॉप

जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुकें हैं इस फ़ोन की सबसे बड़ी और अहम् खासियत है इस स्मार्टफ़ोन का एंड्राइड लोलीपॉप पर चलना. एंड्राइड का नया वर्ज़न इस फ़ोन में काफी स्मूदली चलता है.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

इंटरनल स्टोरेज

यह स्मार्टफ़ोन पहले से ही स्नेपडील, हॉटस्टार, कुइकर और बहुत से एप्लीकेशन्स से प्री-लोडेड है. हम नहीं समझते कि यह एक अच्छा आईडिया है कि फ़ोन में केवल 8GB ही इंटरनल स्टोरेज आपको मिल रही है. पर लोलीपॉप आपको एक बेहतर एसडी कार्ड सपोर्ट प्रदान करता है इसीलिए आप इसकी मेमोरी को 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

कलर्स

माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क आपको एक्सक्लुसिवली स्नेपडील के माध्यम से सफ़ेद और काले रंग में मिल आसानी से मिल जाएगा.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

इस स्मार्टफ़ोन के सफ़ेद रंग के वर्ज़न में भी वही मैट फिनिश प्लास्टिक बैक मिलेगी, पर हमारे हिसाब से काले रंग का फ़ोन ज्यादा आकर्षक लगता है.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

डेमो इवेंट एरिया में कंडीशन्स ज्यादा बढ़िया नहीं थी फिर भी हमने पाया है कि स्क्रीन में कुछ कंट्रास्ट की समस्या है. हम इस फ़ोन का सही परिक्षण डिजिट के टेस्ट लैब में करेंगे और फिर आपके सामने इसकी बाकियों खूबियों को रखेंगे.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

अगर फिजिकल बटन्स की जगह माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क में केवल ओन-स्क्रीन बटन्स ही होते तो शायद फ़ोन को साइज़ में ठोस और छोटा किया जा सकता था. इसके बटन्स को देखकर तो यही लग रहा है कि टॉप और बॉटम बेज़ेल्स के बीच की सिमिट्री को बनाए रखने के लिए इनका प्रयोग किया गया है.

कैनवास स्पार्क: माइक्रोमैक्स के नए बजट फ़ोन की पहली झलक

बॉटमलाइन

कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क इस कीमत Rs. 4,999 में आपके लिए सही स्मार्टफ़ोन है. यह एक बजट फ़ोन है और इसे उन लोगों के लिए सबसे अधिक उपयोगी कहा जा सकता है जो अपना पहला स्मार्टफ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं.