माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

द्वारा Prasid Banerjee | अपडेटेड May 11 2015
माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

फोंस से लेकर टेबलेट्स और उसके आगे टीवी को भी माइक्रोमैक्स ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया है. बस एक ही चीज़ बाकी रह गई थी और वो है लैपटॉप, पर  कंपनी ने इस कमी को भी दूर कर दिया, कंपनी ने अपना नया माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब लॉन्च किया है. यह माइक्रोमैक्स का पहला टू-इन-वन हाइब्रिड डिवाइस है, जिसका मतलब है कि इसके दोनों ही रूपों जैसे लैपटॉप और टेबलेट के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

माइक्रोमैक्स का यह नया लैपटैब बाज़ार में उपलब्ध सबसे प्रभावशाली डिवाइस नहीं कहा जा सकता. पर इसकी डिज़ाइन कुलमिलाकर काफी अच्छा और टिकाऊ है, इसलिए Rs. 14,999 में यह डिवाइस इतना बुरा भी नहीं कहा जा सकता.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

हालाँकि अगर इसकी एक खासियत पर गौर करें तो वह है इसका लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल में लिया जाना, पर माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब बड़ा और भारी-भरकम होने के चलते एक टेबलेट की तरह इस्तेमाल करने में आसान नहीं है. और साथ ही आप इसे आसानी से कहीं ले जा भी नहीं सकते हैं, क्योंकि इसका साइज़ काफी बड़ा है.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

इस डिवाइस में एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है, इसके साथ ही एक और यूएसबी 2.0 पोर्ट इसमें है. और इस पोर्ट को आप की-बोर्ड डॉक पर आसानी से देख सकते हैं.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

यहाँ आप यूएसबी 2.0 पोर्ट को की-बोर्ड डॉक पर देख सकते है.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

इस लैपटैब में आपको 7700mAh की बैटरी मिल रही है, जो माइक्रोमैक्स के अनुसार लगभग 10 घंटे तक आसानी से चल सकती है. अगर यह सच है, तो यह बहुत ही अच्छी बात है.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

माइक्रोमैक्स लैपटैब इंटेल एटम Z3735F क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ विंडोज 8.1 पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें आपको 2GB रैम भी मिल रही है. और माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि यह बात में विंडोज 10 से अपग्रेड कर दी जायेगी.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

इस लैपटैब में की-बोर्ड डिवाइस के साथ ही अटैच है, जिसका मतलब है कि आपको मात्र Rs. 14,999 में टेबलेट के साथ एक की-बोर्ड भी मिल रहा है. 

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

इस की-बोर्ड की क्वालिटी काफी बढ़िया है, यह एक रबड़ की-बोर्ड नहीं है और इसे आसानी से महसूस कर सकते हैं साथ ही स्पर्श करने में भी यह काफी अच्छा मालूम पड़ता है.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

इसका स्क्रीन साइज़ 10.1-इंच है साथ ही यह आपको 1366x768p की रेजोल्यूशन के साथ मिल रहा है. यह एक बढ़िया बजट डिवाइस कहा जा सकता है, पर अगर इसके व्युविंग एंगल्स पर नजर डालें तो यह उतना प्रभावशाली नहीं है.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

माइक्रोमैक्स लैपटैब में आगे और पीछे दोनों ही ओर 2 मेगापिक्सेल का कैमरा है.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

इस लैपटैब की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिम कार्ड को भी सपोर्ट करता है. तो इसका मतलब है या कि जब आप बाहर कहीं है तो आप इसके माध्यम से 3G/2G सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब का फर्स्ट इम्प्रैशन

कुलमिलाकर, अगर देखा जाए तो यह माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है, जिसकी कीमत बिलकुल सही है. यह अमेज़न के माध्यम से एक्सक्लुसिवली मिलने वाला है पर हम ऐसी आशा कर रहे हैं कि यह रिटेल स्टोर्स पर भी आसानी से आपको मिल जाएगा.