बहु प्रतीक्षित आसुस ज़ेनफोन 2 भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च होगा. आसुस ज़ेनफोन 2 4GB रैम के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन है. आसुस आपको इस फ़ोन के तीन वर्ज़न ऑफर करेगा, आपको यह फ़ोन 16GB, 32GB और 64GB वैरिएंट में उपलब्ध होगा. हमारे इस फर्स्ट इम्प्रैशन के बाद हमें पूरा यकीन है कि आसुस अपने 2GB और 4GB वैरिएंट्स को 32 और 64GB वर्ज़न्स में लाने वाला है. हम इस फ़ोन के बारे में क्या सोचते हैं, इस फ़ोन के साथ थोडा समय बिताने के बाद आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
डिस्प्ले
आसुस ज़ेनफोन 2 में 5.5-इंच 1080p की डिस्प्ले है. हम कह सकते हैं कि यह सैमसंग के स्मार्टफोंस की सुपर AMOLEDs की तरह वाइब्रेंट नहीं है, पर इतना जरुर है कि इसकी डिस्प्ले काफी बैलेंस्ड है. मिड-रेंज के फोंस के हिसाब से यह काफी बढ़िया है. इस फ़ोन से पहले भी हम स्मार्टफोंस में काफी प्रभावशाली और अच्छी स्क्रीन्स देख चुके हैं.
बनावट और डिज़ाइन
जब आसुस ज़ेनफोन 2 की बनावट और डिज़ाइन एचटीसी के M8 से काफी मेल खाती है, फिर भी हमें यह फ़ोन एलजी जी 3 की याद दिला रहा है. इसका कारण यह भी हो सकता है कि आसुस ने वॉल्यूम रॉकर्स को फ़ोन के बैक में रखा है, साथ ही यह भी कि इसका प्लास्टिकी फील बिल्कुल एचटीसी M8 की सॉलिड मैटेलिक बनावट की तरह है. तो यह कहना आसान है कि अगर हमें G3 की बनावट और क्वालिटी पसंद आई है तो ज़ेनफोन 2 भी हमें आकर्षक लगा.
इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसका मात्र 170 ग्राम का वजन है, पर हाथ में लेने पर ऐसा लगता नहीं है कि यह इतना हल्का है. एचटीसी M8 जैसा दिखने वाला इसका करव्ड बैक डिज़ाइन आपके हाथों में फिट हो जाता है. इसके कारण भी यह फ़ोन काफी आकर्षक बन गया है.
हालांकि एलजी ने अपने वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को पीछे की तरफ रखा था, आसुस ने पावर बटन को फ़ोन के ऊपर स्थान दिया है. अगर हम एचटीसी वन M8 और एलजी जी 4 के के डिज़ाइन्स को मिला दें तो आप एक यूनिक डिज़ाइन से लैस ज़ेनफोन 2 को देखेंगे.
तो अगर अब स्मार्टफोंस के इस मिश्रण में ज़ेनफोन 5 को भी शामिल कर लें.
इस स्मार्टफ़ोन से जो चीज़ गायब है वह सीमलेसनेस जिसके माध्यम से फ़ोन आकर्षण पैदा करता है. जो अनोखी बात हमें G3 और वन M8 में नज़र आई है वो ज़ेनफोन 2 में कहीं नज़र नहीं आई. ग्लॉसी प्लास्टिक से बने ज़ेनफोन 2 का ब्लैक फ्रंट पोर्शन (जो कि ज़ेनफोन 5 से काफी मेल खाता है) इसे काफी आकर्षक बनाता है. इस मूल्य में आने वाले स्मार्टफोंस में यह फ़ोन स्वीकार्य है. अगर इस फ़ोन के साइड्स को मैटेलिक फिनिश दिया जाता तो यह और अधिक अच्छा हो सक्ताक था.
वैरिएंट्स
इस डिवाइस के चार वेरिएंट होने के बारे में अटकलों के साथ हमने इस स्लाइड शो को शुरू किया है.
इस डिवाइस में जिसे हम यहाँ दिखा रहे है, 32GB स्टोरेज स्पेस और 4GB रैम है. इसके साथ-साथ 64GB वैरिएंट में भी 4GB रैम है. यह दर्शाता है कि ज़ेनफोन 2 के 16GB वर्ज़न 2GB रैम के साथ आयेगा, और इसके 32 और 64GB वैरिएंट्स भी अलग-अलग रैम ऑप्शन्स के साथ आयेंगे.
ज़ेनयूआई
अपने ज़ेनयूआई के साथ आसुस ने उपयोकर्ताओं को गुड एक्सपीरियंस देने का प्रयास किया है. हालांकि, ज़ेनयूआई श्याओमी के MiUI से मेल नहीं खाता, फिर भी हमने इसे डेमो डिवाइस कम नहीं पाया है. इसके अलावा ज़ेनयूआई में बहुत से एप्स हैं शायद जिनकी आपको जरुरत भी नहीं है.
परफॉरमेंस
किसी डिवाइस की परफॉरमेंस के बारे में आंकलन करने के लिए उसके साथ आधा घंटा का समय बिताना काफी नहीं है. लेकिन इसकी 4GB रैम को देखते हुए इसकी परफॉरमेंस के विषय में हमारी उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं, कहा जा सकता है कि इसका डेमो डिवाइस काफी स्मूदली काम कर रहा था. जब तक हम अगले सप्ताह इसका फुल रिव्यु नहीं कर लेते टैब तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में फैसला नहीं कर सकते हैं.
कैमरा
अपने 13 मेगापिक्सेल के साथ आसुस वाकई कुछ नया करने पर विचार कर रहा था. लेकिन इसके डेमो के दौरान कम और अस्थिर लाइट होने पर इस फ़ोन की कैमरा परफॉरमेंस हमारी उम्मीदों के अनुसार नहीं था. हालांकि हमें नहीं लगता कि कोई और स्मार्टफ़ोन इतनी रौशनी में इससे बेहतर इमेजेज ले सकता था. इसके कैमरा को हम अपने रिव्यु में फिर से एक बार टेस्ट करेंगे.
फ्रंट कैमरा
आसुस ने अपने फ्रंट कैमरा में एक नया पैनोरमा मोड शामिल किया है, जो सेल्फी प्रेमियों के लिए काफी यूसफुल हो सकता है. इस सबके अलावा, इस फ़ोन के 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा की ओवरआल क्वालिटी को टेस्ट करना अभी बाकी है.
बॉटमलाइन
एक बात ज़ेनफोन 2 के बारे में ख़ास है कि यह फ़ोन एक साधारण स्मार्टफ़ोन नहीं है. आसुस ने इसे बनाने के लिए काफी मेहनत और लागत लगाई है. आसुस ने एक ऐसा फ़ोन हमारे सामने रखा है जो वाकई ख़ास है. अगर इसका मूल्य सही हुआ तो आपके लिए यह एक VFM स्मार्टफ़ोन हो सकता है.
ज़ेनफोन 2 की कुछ और तस्वीरें आपके लिए.
आसुस ज़ेनफोन 2 का फुल व्यू और इसका मैटेलिक बैक.