सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 के फीचर्स पर एक नज़र

द्वारा Ajit Singh | अपडेटेड Aug 19 2015
सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 के फीचर्स पर एक नज़र

सैमसंग ने पिछले सप्ताह हुए एक इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 को लॉन्च किया था और आज यह भारत में भी लॉन्च किये जा सकते हैं. आइये इन दोनों स्मार्टफ़ोन के कुछ सबसे बढ़िया और आकर्षक फीचर्स पर नज़र डालते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 के फीचर्स पर एक नज़र

ड्यूल-एज

सैमसंग हमेशा ही अपने एजेज डिस्प्ले के लिए जाना जाता है और वह इस प्रतिस्पर्धा ने सबसे आगे भी कहा जा सकता है. आप इस ड्यूल-एज डिस्प्ले जो लगभग एक साथ 5 ऐप्स और कॉन्टेक्ट्स को जल्दी से खोलने के लिए और बढ़िया काम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 के फीचर्स पर एक नज़र

बड़ी कर्व्ड डिस्प्ले

अपनी पीढ़ी के ही पुराने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S6 एज की ही तरह, यह स्मार्टफ़ोन भी क्वाड एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है लेकिन इस बार इसका साइज़ और कर्व काफी बड़ा है. इसके माध्यम से आप जानकारियों को तेज़ी से एक्सेस कर सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 के फीचर्स पर एक नज़र

लाइव यूट्यूब ब्राउज़िंग

गैलेक्सी S6 एज प्लस के साथ, सैमसंग ने लाइव यूट्यूब ब्राउज़िंग की नेटिव सपोर्ट की भी शुरुआत की है. इसका मतलब यह है कि आप अपने सभी विडियो यहाँ आसानी से शेयर कर सकते है.

सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 के फीचर्स पर एक नज़र

विडियो स्टेबिलाइजेशन

सैमसंग का नया स्मार्टफ़ोन डिजिटल विडियो इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आया है, इसके साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी है. इसका यह मतलब है कि आप कभी भी बिना फोकस की अच्छी विडियो और तस्वीरें लेने से चुकेंगे नहीं.

सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 के फीचर्स पर एक नज़र

चलिए अब बात करते है नोट 5 की.

S-पेन एयर कमांड

इस स्मार्टफोन में एक नई और बेहतर S-पेन एयर कमांड दी गई है. जैसे जैसे आप इसका प्रयोग करते हैं, डिस्प्ले खुद बखुद आपको एयर कमांड मेनू दिखाने लग जाती है. इसके साथ ही बता दें कि आप इसमें कस्टम शोर्टकट्स भी जोड़ सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 के फीचर्स पर एक नज़र

क्विक चार्जिंग

यह नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ आया है. इसके साथ ही यह क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. यह दोनों वायर और वायरलेस चार्जिंग के लिए उपलब्ध हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 के फीचर्स पर एक नज़र

टेकिंग नोट्स

मान लीजिये आप कोई नोट बनाना चाहते हैं लेकिन आप अपना फ़ोन अनलॉक करना नहीं चाहते. तो चिंता न करें इसके लिए भी उपाए है. आप यहाँ S-पेन का इस्तेमाल करके बिना स्क्रीन को अनलॉक किये नोट्स लिख सकते है जैसे कि आप यहाँ तस्वीर में देख रहे हैं. और फिर आप इसका स्क्रीन शॉट भी ले सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस और नोट 5 के फीचर्स पर एक नज़र

एक हाथ से भी इस्तेमाल किया जा सकता है

अगर आपको लगता है कि नोट 5  एक बड़ा डिवाइस है और इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना कठिन है तो इस बार इस स्मार्टफ़ोन में बढ़िया युजेबिलिटी ऑप्शन दिया गया है जिसके माध्यम से आप इसे आसानी से एक हाथ से भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इमेज सोर्स: एंड्राइड सेंट्रल