Google, Microsoft, Facebook जैसी कई बड़ी कम्पनियां अपने एनुअल कांफ्रेंस और इवेंट्स को कैंसिल कर चुकी हैं और इसका कारण पूरे विश्व में फ़ैल रहा Coronavirus का डर है। US और यूरोप में हुए कई इवेंट्स कैंसिल हो गए हैं और अब भारत में होने वाले टेक इवेंट्स भी कैंसिल होना शुरू हो गए हैं।
Coronavirus COVID-19 से विश्वभर में 3,000 से अधिक जानें जा चुकी हैं और 89,000 लोगों को COVID-19 से संक्रमित पाया गया है। SARS-CoV-2 वायरस सबसे पहले दिसम्बर 2019 में Hubei, सेंट्रल चीन में पाया गया था और बाद में यह 60 देशों में फ़ैल चुका है। हम यहां आपको उन टेक इवेंट्स के बारे में बता रहे हैं जो कोरोनावायरस के कारन कैंसिल हो गए हैं।
12 मार्च को नई दिल्ली में Xiaomi Redmi Note 9 सीरीज़ का लॉन्च इवेंट कैंसिल कर दिया गया है। कम्पनी ने ट्विटर के ज़रिए इवेंट कैंसिल करने की जानकारी साझा की है।
Google I/O 2020 को भी कैंसिल कर दिया गया है जो कि 12 से 14 मई के बीच आयोजित होना था।
कोरोना वायरस (COVID 19) के कारण 5 मार्च को नई दिल्ली में होने वाला Realme 6 series का लॉन्च इवेंट कैंसिल हो गया है।
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC बार्सिलोना 24 से 27 फ़रवरी के बीच आयोजित होना था जिसे कोरोना वायरस के कारण कैंसिल करना पड़ा।
सैन फ्रांसिस्को में 6 से 8 अप्रैल को होने वाला Google Cloud Next इवेंट भी कैंसिल कर दिया गया है और यह इवेंट भी केवल ऑनलाइन-ऑनली ही रहेगा।कैलिफ़ोर्निया में होने वाले Facebook F8 इवेंट को भी कैंसिल किया गया है जो कि 6 से 8 मई के बीच होना था।
कैलिफ़ोर्निया में होने वाले Facebook F8 इवेंट को भी कैंसिल किया गया है जो कि 6 से 8 मई के बीच होना था।
Microsoft MVP Global Summit को 15 से 20 मार्च के बीच आयोजित किया जाना था जिसे इन-पर्सन के बजाए ऑनलाइन-ऑनली इवेंट कर दिया गया है।
Google News Initiative Summit को अप्रैल में कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाना था जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है।
Adobe Summit 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच लॉस वेगास में होना था जिसे इन-पर्सन इवेंट के बजाए ऑनलाइन-ऑनली इवेंट कर दिया गया है।
फेसबुक ग्लोबल मार्केटिंग समिट 9 से 12 मार्च के बीच सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होना था जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है।