तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Oct 12 2015
तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

हाल ही में कूलपैड ने अपने नए स्मार्टफ़ोन नोट 3 को बाज़ार में उतारा है. इस स्मार्टफ़ोन के कीमत Rs. 8,999 तय की गई है. और आपको बता दें कि इस कीमत में कंपनी स्मार्टफ़ोन में बढ़िया स्पेक्स ऑफर कर रही है. आइये जानते हैं आखिर क्या क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन में...

तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

इससे पहले कि हम इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानना शुरू करें... आइये एक नज़र डाल लेते हैं इसके शानदार स्पेक्स पर!!!

प्रोसेसर: मीडियाटेक MT6753

रैम: 3GB

डिस्प्ले: 5.5-inch, 720p

स्टोरेज: 16GB

कैमरा: 13MP, 5MP

बैटरी: 3000mAh

कीमत: Rs. 8,999

तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

आइये इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले से शुरू करते हैं. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रेजोल्यूशन 1280x720p है.

तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

इस डिस्प्ले के नीचे, आपको तीन नेविगेशन कीस मिल जायेंगी, लेकिन इनमें लाइट नहीं जलती है.

तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

डिस्प्ले के ऊपर ओर, फ़ोन में कुछ सेंसर्स हैं और एक 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.

तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

फ़ोन के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन्स हैं. यहाँ आप देख सकते हैं.

तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

इसके साथ ही फ़ोन के राईट साइड में आपको पॉवर बटन मिल जाएगा, इसे भी आप यहाँ देख सकते हैं.

तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

इसके साथ ही इसके बॉटम पर अगर ध्यान दें तो आपको माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफ़ोन जैक मिल जाएगा.

तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

फ़ोन में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. बैक में फ़ोन में मेट फिनिश दी गई है जो ग्रिप में आपको मदद करती है, और इसके साथ ही आपकी उँगलियों के निशान भी इसपर नहीं आते हैं.

तस्वीरों में जानिये कूलपैड नोट 3 को... क्या ख़ास है इस स्मार्टफ़ोन

स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही आप यहाँ दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर को भी देख सकते हैं.