Coolpad Mega 2.5D: इन पिक्चर्स

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Aug 11 2016
Coolpad Mega 2.5D: इन पिक्चर्स

कूलपैड ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन मेगा 2.5D लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 6,999 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन 24 अगस्त को पहली बार फ़्लैश सेल में मिलेगा. इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया से ख़रीदा जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच HD IPS डिस्प्ले डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 294ppi है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्वड ग्लास से लैस है. इस फ़ोन में 1GHz क्वाड कोर मीडिया टेक MT6735P प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 3GB की रैम भी मौजूद है. आइये जानते हैं इस स्मार्टफ़ोन के बारे में...

Coolpad Mega 2.5D: इन पिक्चर्स

इससे पहले की हम शुरू करें, आइये एक नज़र डाल लेते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर... 

डिस्प्ले: 5.5-इंच, 720p
प्रोसेसर: MediaTek MT6735P
रैम: 3GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 8MP, 8MP
बैटरी: 2500mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 

Coolpad Mega 2.5D: इन पिक्चर्स

डिस्प्ले

यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच HD IPS डिस्प्ले डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 294ppi है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्वड ग्लास से लैस है. 

 

Coolpad Mega 2.5D: इन पिक्चर्स

बनावट

इसकी बनावट काफी बढ़िया है जैसे कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं, इस कीमत में इसे एक बढ़िया डिजाईन दिया गया है.

 

Coolpad Mega 2.5D: इन पिक्चर्स

कनेक्टिविटी

ह फ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है. इसमें VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफ़ोन जैक और माइक्रो USB जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

 

Coolpad Mega 2.5D: इन पिक्चर्स

फ्रंट कैमरा

यह स्मार्टफ़ोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे से लैस है.

 

Coolpad Mega 2.5D: इन पिक्चर्स

रियर कैमरा

यहाँ आप इस स्मार्टफ़ोन के रियर कैमरा को देख सकते हैं साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ा भी सकते हैं.