जहां आज तक हम अपने कम बजट होने के कारण स्मार्टफोंस में उन सभी फीचर्स का अभाव महसूस करते आये हैं जिनकी जरुरत शायद कम बजट वाले लोगों को भी है. कैमरा में, रैम में, प्रोसेसर और डिस्प्ले में हम केवल इसलिए कोम्प्रोमाईज़ कर लेते हैं क्योंकि वह हमारे बजट में नहीं है. कुछ फीचर ऐसे हैं जो हाल ही स्मार्टफोंस में देखे गए हैं. जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर... लेकिन यह फीचर जिन स्मार्टफोंस में उपलब्ध है वह काफी महंगे हैं लेकिन कंपनियों ने अब इन्हें अपने सस्ते फोंस में भी लाना शुरू कर दिया है. कूलपेड ने इस फीचर को अपने 10,000 से कम वाले फ़ोन में लाकर इसे सभी के लिए आसान बना दिया है. आइये आगे की स्लाइड्स में यह फीचर और किन किन सस्ते स्मार्टफोंस में उपलब्ध है जानते हैं.