2016 में कई ख़ास स्मार्टफोंस बाज़ार में आने वाले हैं. कंपनी इस साल आने वाले अपने स्मार्टफ़ोन को लेकर बहुत समय से काम कर रहे हैं. हर बड़ी कंपनी अपने स्मार्टफ़ोन के लांच के साथ ही एक नया आयाम हासिल करने की तैयारी में है. लेकिन क्या ये ऐसा कर पायेंगे? यह एक बड़ा सवाल है. अब 2016 में कुछ ऐसे स्मार्टफोंस भी लॉन्च होने वाले हैं जो बजट होने के साथ साथ बाज़ार पर एक बड़ा प्रभाव डालने वाले हैं... इन स्मार्टफोंस का मुझे तो काफी समय से इंतज़ार है... क्या आपको भी है? आगे की स्लाइड्स में आप इन बजट स्मार्टफोंस के बारे में जान सकते हैं जो 2016 में लॉन्च होने वाले हैं.
दरअसल हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी J3 स्मार्टफोन से सम्बंधित कुछ जानकारियां सामने आई हैं. गीगबेंच पर पिछले महीने इस फोन को लिस्ट किया गया है और माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को जल्द ही लॉन्च करेगी. आपको बता दें कि, ऐसा माना जा रहा है कि गीगबेंच पर इस फोन को मॉडल नंबर SM-J3109 के साथ लिस्ट किया गया है, और इसे 2G, 3G और 4G LTE के लिए टेस्ट किया गया है, जिसका मतलब है कि यह एक 4G स्मार्टफ़ोन होगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल होगा. इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन चिपसेट और 64बिट्स का ओक्टाकोर प्रोसेसर भी मौजूद हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज होने की भी उम्मीद है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.
आपको बता दें कि यह खुलासा जीएफएक्स बेंचमार्क ने किया है. जीएफएक्स बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन को 'Unknown' का टैग दिया गया है, हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन को वनप्लस मिनी ही माना जा रहा है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रगैन 810 प्रोसेसर से लैस है. यह देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि वनप्लस के इस स्मार्टफ़ोन की कीमत वनप्लस 2 से कम होगी जो स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके साथ ही इस बेंचमार्क लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफ़ोन 4.6 इंच के फुल-HD डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें 1.7GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4GB की रैम भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
जानकारी दे दें कि, शाओमी ने चीन में आयोजित कॉन्फ्रेंस के दौरान 24 नवंबर 2015 को अपना नया स्मार्टफ़ोन रेडमी नोट 3 पेश किया था. चीन में पेश किए गए इस स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और मैटल बॉडी मौजूद है. चीन में शाओमी रेडमी नोट 3 को 899 यूआन में लॉन्च किया गया था, उम्मीद की जा सकती है कि भारत में इसकी कीमत लगभग Rs. 9,499 होगी. चीन में पेश किए गए शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 2GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक हेलिया X10 चिपसेट मौजूद है. 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आपको 2GB रैम मिलेगी और 32GB इंटरनल मैमोरी में 3GB रैम उपलब्ध है. शाओमी रेडमी नोट 3 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही फोन में इसमें मीयूआई 7 देखने को मिलेगा. इसमें 4,000mAh की बैटरी भी दी गई है.
शाओमी रेडमी 3 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.2GHZ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन एक ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है. यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा, यानी माइक्रो-SD कार्ड इस्तेमाल करते वक्त आप सिर्फ एक ही सिम इस्तेमाल कर पाएंगे. दोनों ही सिम स्लॉट 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.
आसुस ज़ेनफोन 3
आसुस का ये स्मार्टफ़ोन भी भारत में जल्द ही होगा लॉन्च. इसे भी बजट सेगमेंट में भी लॉन्च किये जाने की संभावना जताई जा रही है.
लेनोवो K80 में 5.5-इंच 1080p डिस्प्ले है. इसके साथ ही इस नए स्मार्टफ़ोन में 64-बिट इंटेल एटम 1.8GHz प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ है इसके अलावा इस फ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इस फ़ोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा भी है, पर अभी इसके फ्रंट कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G, LTE, 3G, ब्लूटूथ, यूएसबी और वाई-फाई हैं. यह लेटेस्ट एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप ओएस पर चलता है. साथ इस फ़ोन की दूसरी बड़ी खासियत यह है कि इसमें 4000mAh क्षमता की बैटरी है. लेनोवो का यह नया स्मार्टफ़ोन K80 ब्लैक, सिल्वर और रेड रंगों में आपको मिलेगा. अभी लेनोवो ने इस बात की कोई घोषणा नहीं की है कि बाकी बाज़ारों इस नए स्मार्टफ़ोन को कब लॉन्च किया जाएगा.
शाओमी रेडमी नोट 2
शाओमी का ये स्मार्टफ़ोन भी भारत में जल्द ही होगा लॉन्च. इसे भी बजट सेगमेंट में भी लॉन्च किये जाने की संभावना जताई जा रही है.